बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 15 Nov 2021 11:29 AM IST
सार
Policy Bazar Fintech IPO: फिनटेक कंपनी पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हुए। शेयर बाजार में इसकी दमदार एंट्री हुई और बीएसई पर शेयर 17.35 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,150 रुपये पर लिस्ट हुआ।
आईपीओ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
53 हजार करोड़ हो गया कंपनी का मार्केट कैप
इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) बढ़कर करीब 53,000 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि पॉलिसी बाजार का आईपीओ एक से तीन नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान इसे 16.59 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। इसका रिटेल हिस्सा 3.31 गुना, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 7.82 गिना सब्सक्राइब हुआ था।
इतना था कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड
पीबी फिनटेक ने आईपीओ का प्राइस बैंड 940 से 980 रुपये तय किया था और इसका लॉट साइज 15 शेयरों का था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक निवेशकों ने इस आईपीओ पर 3,45,12,186 शेयरों की तुलना में 57,23,84,100 शेयरों के लिए बोली लगाई थी।
सिगाची के शेयरों को भी शानदार बढ़त
पॉलिसी बाजार के साथ ही आज माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बनाने वाली कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज की भी शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई। इसका शेयर बीएसई पर 252.76 फीसदी यानी 412 रुपये की बढ़त के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ। सिगाची इंडस्ट्रीज का इश्यू प्राइस 163 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 102 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी हिस्सा 86.5 गुना जबकि रिटेल हिस्सा 80.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
