एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Sat, 11 Dec 2021 12:25 PM IST
कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना
– फोटो : instagram/kiaraaliaadvani-rashmika_mandanna
रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरती से तो लोगों का दिल जीता ही है साथ ही उनका अभिनय और चुलबुली अदाएं फैंस का दिल चुरा लेती हैं। इसलिए उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एक विज्ञापन में काम किया था। जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था, लेकिन इसी विज्ञापन को करने से रश्मिका और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं। अब जल्दी ही वे बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस एड के लिए पहली पसंद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थी। इस विज्ञापन को उनके मना करने के बाद रश्मिका मंदाना ने ये एड किया, जिसका उन्हें बड़ा फायदा मिला।
इस विज्ञापन से हुई फेमस-
इन दिनों रश्मिका मंदाना फेमस ब्रांड Macho sports के विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एड में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल के साथ काम किया है। इस विज्ञापन में रश्मिका का अंदाज एक चुलबुली लड़की का था। रश्मिका मंदाना ने इस एड में एक योगा ट्रेनर की भूमिका निभाई है। हालांकि इस विज्ञापन की वजह से रश्मिका को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन ये विज्ञापन बहुत तेजी से वायरल हुआ था खबरों के मुताबिक अगर विज्ञापनों की बात की जाए तो इसे सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। पहले ये विज्ञापन कियारा आडवाणी को ऑफर हुआ था लेकिन समय न होने की वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था।
इस फिल्म से करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू-
रश्मिका मंदाना ने अपने शानदार अभिनय से साउथ इंडस्ट्री में तो अपनी पहचान बनाई ही है, अब जल्द ही वे फिल्म मिशन मजनू से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। खबरों के मुताबिक इस विज्ञापन में काम करने के लिए कियारा के अलावा अनन्या पांडे को भी ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने भी समय न होने की वजह से इस एड में काम करने से मना कर दिया था ऐसे में कंपनी ने रश्मिका मंदाना को साइन किया।
रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरती से तो लोगों का दिल जीता ही है साथ ही उनका अभिनय और चुलबुली अदाएं फैंस का दिल चुरा लेती हैं। इसलिए उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है। हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एक विज्ञापन में काम किया था। जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था, लेकिन इसी विज्ञापन को करने से रश्मिका और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं। अब जल्दी ही वे बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इस एड के लिए पहली पसंद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थी। इस विज्ञापन को उनके मना करने के बाद रश्मिका मंदाना ने ये एड किया, जिसका उन्हें बड़ा फायदा मिला।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, kiara, kiara advani instagram, macho ad, macho advertising cast, macho sporto, mission majnu, Rashmika, rashmika mandanna, rashmika mandanna instagram, rashmika mandanna photo, sidharth malhotra, vicky kaushal