सार
कैटी पेरी ने लॉस वेगस में अपने प्ले रेजीडेंसी में परफॉर्म किया। इस दौरान सिंगर ने बीयर कैन वाली ब्रा के साथ मिनी ड्रेस पहनकर स्टेज पर आग लगा दी।
अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी अपनी दमदार आवाज के लिए जानी जाती हैं। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है और इसी वजह से कैटी पेरी स्टेज पर जब-जब उतरती हैं, तब-तब धमाल मचा देती हैं लेकिन इस बार सिंगर ने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। हाल ही में, कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा आउटफिट पहना, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि इस शो में सिंगर बीयर कैन से बनी ब्रा पहनकर पहुंचीं। उनके इस आउटफिट को देखकर फैंस के होश उड़ गए। दरअसल, कैटी पेरी ने लॉस वेगस में अपने प्ले रेजीडेंसी में परफॉर्म किया। इस दौरान सिंगर ने बीयर कैन वाली ब्रा के साथ मिनीड्रेस पहनकर स्टेज पर आग लगा दी।
कैटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिंगर ने सिल्वर खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और उनके अपर टॉप पर दो बियर कैन अटैच्ड है। इन तस्वीरों में कैटी स्टेज पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। हैरानी की बात ये है कि कैटी ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान ही अपने आउटफिट ब्रा कैन से बीयर निकाली। इसके बाद सिंगर स्टेज पर ही बियर को पीने लगीं। इस दौरान उनके सामने एक बड़ा सा मास्क भी रखा था।
कैटी पेरी ने इस प्रोग्राम में काफी लंबे समय तक परफॉर्म किया, जिसमें सिंगर ने धमाल मचा दिया था। इस दौरान कैटी पेरी ने मशरूम जैसा गेटअप भी लिया, जहां कैटी ने रेड लुक अपनाया था। उन्होंने सिर से लेकर पैर तक लाल आउटफिट पहना हुआ था। मशरूम के क्राउन जैसी कैप, रेड आउटफिट और रेड बूट्स में कैटी काफी सुंदर लग रही थीं।
कैटी पेरी हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं। इसके अलावा वह सॉन्ग राइटर और स्टेज परफॉर्मर भी हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो कैटी Orlando Bloom के साथ रिश्ते में हैं। कपल ने 2020 में अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था।
विस्तार
अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी अपनी दमदार आवाज के लिए जानी जाती हैं। उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है और इसी वजह से कैटी पेरी स्टेज पर जब-जब उतरती हैं, तब-तब धमाल मचा देती हैं लेकिन इस बार सिंगर ने स्टेज पर कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। हाल ही में, कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा आउटफिट पहना, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि इस शो में सिंगर बीयर कैन से बनी ब्रा पहनकर पहुंचीं। उनके इस आउटफिट को देखकर फैंस के होश उड़ गए। दरअसल, कैटी पेरी ने लॉस वेगस में अपने प्ले रेजीडेंसी में परफॉर्म किया। इस दौरान सिंगर ने बीयर कैन वाली ब्रा के साथ मिनीड्रेस पहनकर स्टेज पर आग लगा दी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Entertainment News in Hindi, Hollywood Hindi News, Hollywood News in Hindi, Katy perry, katy perry controversy, katy perry glamorous look, katy perry musi videos, katy perry songs, katy perry troll, katy perry viral look, katy perry viral photos