एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 06 Feb 2022 01:23 AM IST
सार
इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है। ये एक्ट्रेस की अनफिल्टर्ड तस्वीर है, जिस पर अब फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस इलियाना की तारीफ कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह लाल कलर की बिकिनी पहने हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर में इलियाना का वजन काफी बढ़ा हुआ साफ नजर आ रहा है। इलियाना की ये फोटो अनफिल्टर्ड है। यानी इस तस्वीर में इलियाना ने खुद को स्लिम दिखाने के लिए किसी भी फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं किया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इसी तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाकर दी।
इस तस्वीर के साथ इलियाना डिक्रूज ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘ऐसी एप्लीकेशन का सहारा लेना काफी आसान है जो आपकी बॉडी को आसानी से बदल देते हैं। उसके इस्तेमाल से आप खुद को स्लिमर और ज्यादा टोन्ड दिखाते हैं। मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने इस तरह की सभी एप्लीकेशन को डिलीट कर दिया है और उसके बजाय इसे चुना है। ये मैं हूं। हर इंच, हर कर्व और खुद को पूरी तरह से मैं अपना रही हूं।’
वहीं, अब फैंस इलियाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने इलियाना के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, ‘जो इलियाना से जले जारा साइड से चले।’ इसके अलावा, एक्ट्रेस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के कमेंट के स्क्रीनशॉट्स लगाए हैं, जिसमें हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
बता दें कि इलियाना डिक्रूज आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आई थीं। वहीं, अब वह ‘अनफेयर एंड लवली’ में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।