एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 10 Nov 2021 08:20 PM IST
सार
विदेशी संस्थागत निवेशकों से 4.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 87 लाख शेयर 1.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुए।
paytm
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
विदेशी संस्थागत निवेशकों के उत्साह से पेटीएम का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों के लिए 5.24 करोड़ करोड़ बोलियां मिलीं। शुरुआती दो दिन में आईपीओ के प्रति ठंडा रवैया दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 2.63 करोड़ शेयर 1.59 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुए।
विदेशी संस्थागत निवेशकों से 4.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 87 लाख शेयर 1.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुए। गैर-संस्थागत निवेशकों से आरक्षित 1.31 करोड़ शेयरों के लिए केवल 8 फीसदी बोलियां मिलीं।