ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 18 Jan 2022 01:04 PM IST
सार
जिन लोगों की भाग्यरेखा एकदम स्पष्ट और सीधी होती है वे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। इसके अलावा अगर इनके हाथ में भाग्यरेखा एक के बजाय दो होती है तो ऐसे लोगों के पास धन की कोई भी कमी नहीं रहती।
जिन व्यक्तियों की हथेली पर शुभ निशान बने हुए होते हैं उनके जीवन में किसी भी प्रकार से धन और धान्य की कोई भी कमी नहीं होती।
– फोटो : अमर उजाला
हस्तरेखा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर कई रेखाएं और तरह के निशान बने हुए होते हैं और ये निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। इन निशानों में बहुत से शुभ होते हैं जो व्यक्ति को बहुत ही भाग्यशाली और और जीवन में सफल होने के बारे में बताते हैं। जिन व्यक्तियों की हथेली पर शुभ निशान बने हुए होते हैं उनके जीवन में किसी भी प्रकार से धन और धान्य की कोई भी कमी नहीं होती। आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले कुछ निशानों के बारे में…
बहुत से लोगों की हथेली पर अंग्रेजी के अक्षर M जैसा निशान बना हुआ होता है। हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत ही किस्मत वाले होते हैं। इनका हर एक काम बिना कोई बाधा आए पूरा हो जाता है। इन लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता होती है। ऐसे लोग बड़ी से बड़ी परेशानियों को जल्द की खत्म कर देते हैं । ऐसे लोगों के पास धन की कोई भी कमी नहीं होती और इनका समाज में मान-सम्मान बहुत होता है।
जिन लोगों की भाग्यरेखा एकदम स्पष्ट और सीधी होती है वे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। इसके अलावा अगर इनके हाथ में भाग्यरेखा एक के बजाय दो होती है तो ऐसे लोगों के पास धन की कोई भी कमी नहीं रहती। ये लोग थोड़े से ही मेहनत में अच्छी खासी सफलता हासिल कर लेते हैं।
जिन लोगों की हथेली पर मस्तिष्क और ह्र्दय रेखा के बीच में अंग्रेजी के अक्षर x के आकार की कोई आकृति बनी हुई होती है ऐसे जातक बहुत ही भाग्यशाली और कोमल ह्रदय वाले होते हैं। ऐसे लोग बहुत ही थोड़े से संसाधनों में अच्छी खासी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। इन लोगों को जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना बहुत ही कम बार पड़ता है।
अगर आपकी हथेली पर v का निशान बना हुआ हो तो यह बहुत ही शुभ मा ना जाता है। इस निशान को हस्तरेखा ज्योतिष में विष्णु चिन्ह भी कहते हैं। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। यह निशान अगर गुरु पर्वत के पास बने तो और भी शुभ होता है।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
विस्तार
हस्तरेखा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर कई रेखाएं और तरह के निशान बने हुए होते हैं और ये निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। इन निशानों में बहुत से शुभ होते हैं जो व्यक्ति को बहुत ही भाग्यशाली और और जीवन में सफल होने के बारे में बताते हैं। जिन व्यक्तियों की हथेली पर शुभ निशान बने हुए होते हैं उनके जीवन में किसी भी प्रकार से धन और धान्य की कोई भी कमी नहीं होती। आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले कुछ निशानों के बारे में…
बहुत से लोगों की हथेली पर अंग्रेजी के अक्षर M जैसा निशान बना हुआ होता है। हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत ही किस्मत वाले होते हैं। इनका हर एक काम बिना कोई बाधा आए पूरा हो जाता है। इन लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता होती है। ऐसे लोग बड़ी से बड़ी परेशानियों को जल्द की खत्म कर देते हैं । ऐसे लोगों के पास धन की कोई भी कमी नहीं होती और इनका समाज में मान-सम्मान बहुत होता है।
जिन लोगों की भाग्यरेखा एकदम स्पष्ट और सीधी होती है वे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। इसके अलावा अगर इनके हाथ में भाग्यरेखा एक के बजाय दो होती है तो ऐसे लोगों के पास धन की कोई भी कमी नहीं रहती। ये लोग थोड़े से ही मेहनत में अच्छी खासी सफलता हासिल कर लेते हैं।
जिन लोगों की हथेली पर मस्तिष्क और ह्र्दय रेखा के बीच में अंग्रेजी के अक्षर x के आकार की कोई आकृति बनी हुई होती है ऐसे जातक बहुत ही भाग्यशाली और कोमल ह्रदय वाले होते हैं। ऐसे लोग बहुत ही थोड़े से संसाधनों में अच्छी खासी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। इन लोगों को जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना बहुत ही कम बार पड़ता है।
अगर आपकी हथेली पर v का निशान बना हुआ हो तो यह बहुत ही शुभ मा ना जाता है। इस निशान को हस्तरेखा ज्योतिष में विष्णु चिन्ह भी कहते हैं। ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। यह निशान अगर गुरु पर्वत के पास बने तो और भी शुभ होता है।
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
Source link
Like this:
Like Loading...