वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 09 Apr 2022 10:18 AM IST
सार
सियासी घमासान के बीच इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने संसद की कार्रवाई को गलत बताते हुए आदेश दिया था कि, इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, देश में जारी सियासी घमासान के बीच इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा था। कोर्ट ने संसद की कार्रवाई को गलत बताते हुए आदेश दिया था कि, इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पीटीआई में राष्ट्रीय व प्रांतीय विधानसभाओं में अपने विधायकों के इस्तीफे पर भी विचार चल रहा है, क्योंकि इमरान खान के नेशनल असेंबली में शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के वक्त हारने की आशंका है। उधर, विपक्ष ने देशभर में रैलियां करने की योजना बनाई है। विपक्ष इस्लामाबाद में साझा रैली भी निकाल सकता है। माना जा रहा है कि इसे नवाज शरीफ लंदन से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
विपक्षी नेता पहुंचने लगे संसद
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर थोड़ी देर में मतदान होना है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मतदान के लिए विपक्षी पार्टी के नेता संसद पहुंचना शुरू हो गए हैं।
वोटिंग से पहले विपक्ष की बैठक
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले विपक्ष की बैठक भी चल रही है। इसमें बिलावल भुट्टो, मरियम नवाज जैसे कई नेता शामिल हुए हैं। खबरों के मुताबिक, यह बैठक पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री को लेकर बुलाई गई है।
10:30 बजे से होगी वोटिंग
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना है। पाकिस्तानी मीडिया की जानकारी के मुताबिक, नेशनल असेंबली का सत्र आज सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है। इसी दौरान उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।