इस साल टीवी से लेकर बॉलीवुड तक से जुड़े कई सितारों ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म की सफलता का जीता-जागता उदाहरण है। इन सबके बीच कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने इस साल अपनी धांसू एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, इन सितारों के काम की चर्चा लंबे समय तक फैंस के बीच होती रही थी। आइए आपको साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने वाले सितारों के नाम बताते हैं।
विक्की कौशल
विक्की कौशल बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं और उन्होंने फिल्म ‘उधम सिंह’ में इस बात को साबित कर दिया है। विक्की की ये फिल्म सरदार उधम सिंह पर बनी थी, जिसकी कहानी और अभिनेता के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस साल सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज हुई। इस फिल्म में अभिनेता ने कैप्टन विक्रम पत्रा का किरदार निभाया था। फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी दिखी थीं। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी को काफी गुणा बढ़ा दिया है।
कोंकणा सेन
वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26/11’ में कोंकणा सेन शर्मा ने चित्रा दास के किरदार से हर किसी को हैरान कर दिया था। यह वेब सीरीज 26/11 आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें मुंबई हमले को डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के नज़रिए से दिखाने को कोशिश की गई। इस सीरिज में कोंकणा ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।
मनोज बाजपेयी
इस साल मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ, जिसमें अभिनेता श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आए। इस किरदार में मनोज बाजपेयी ने फैंस के दिल में एक गहरी छाप छोड़ी। सीरीज की कहानी के साथ-साथ मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया।
