टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 21 Mar 2022 12:17 PM IST
सार
Oppo A16e के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,990 रुपये हो सकती है। फोन की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A16e को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo A16e के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A16 का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A16e के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Oppo A16e के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। ओप्पो ने फोन की आधिकारिक कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Oppo A16e के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,990 रुपये हो सकती है। फोन की उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि Oppo A16 को भारत में 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
ओप्पो के इस नए फोन Oppo A16e में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है और ब्राइटनेस 400 निट्स है। Oppo A16e में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर, 4 जीबी तक LPDDR4X रैम है।
Oppo A16e में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo A16e में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक हैय़ फोन में 4230mAh की बैटरी है और इसका वजन 175 ग्राम है।
विस्तार
ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A16e को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo A16e के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए Oppo A16 का अपग्रेडेड वर्जन है। Oppo A16e के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Oppo A16e के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। ओप्पो ने फोन की आधिकारिक कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Oppo a16e, oppo a16e features, oppo a16e first sale, oppo a16e india launch, oppo a16e launch, oppo a16e price, oppo a16e price in india, oppo a16e specifications, Technology News in Hindi