Entertainment

Mihir Das Passed Away: दिग्गज अभिनेता मिहिर दास का 63 की उम्र में निधन, किडनी की समस्या से थे पीड़ित

सार

Odia Actor Mihir Das Died: उड़िया सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिहिर दास का 64 साल का आयु में निधन हो गया। 

ख़बर सुनें

उड़िया सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिहिर दास का 64 साल का आयु में निधन हो गया। उन्होंने कटक शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता मिहिर दास किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। हालांकि उनकी मौत का कारण किडनी की समस्या नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक-

सीएम नवीन पटनायक ने अभिनेता मिहिर दास के निधन पर शोक जताते हुए लिखा,”उनका निधन उड़िया सिनेमा उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

साल 1979 में की थी करियर की शुरुआत-
दिग्गज अभिनेता  मिहिर दास ने सन 1979 में फिल्म ‘मथुरा विजय’ से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अपने करियर में उन्होंने मु ताचे लव कारुच्ची, लक्ष्मी प्रतिमा जैसी कई हिट फिल्में दी। हालांकि वे पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर थे। आखिरी बार मिहिर दास साल 2018 में आई फिल्म ओनली प्यार में नजर आए थे। अभिनय की दुनिया से दूर रहने के साथ ही मिहिर दास लाइमलाइट से भी दूर रह रहे थे।

मिहिर दास ने जीते थे कई अवार्ड-
दिग्गज अभिनेता मिहिर दास को उनके अभिनय के लिए सम्मानित भी किया गया था। बता दें कि मिहिर दास के उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी  प्रतिमा’ के लिए राज्य सरकार की ओर से बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया था। इसके अलावा फेरिया मो सुना भौनी के भी भी उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था। इतना ही नहीं मिहिर दास को ‘मू ताते लव करुचि’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन और फिल्म ‘प्रेमा रा अधे अक्षरा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला था।

मिहिर की पर्सनल लाइफ-
अगर बात करें अभिनेता मिहिर दास के निजी जीवन की तो उन्होंने फिल्म आर्टिस्ट संगीता दास से शादी की थी। मिहिर और संगीता के बेटे का नाम अमलान दास है। ये भी एक अभिनेता हैं।
 
ओडिया अभिनेता मिहिर दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “प्रख्यात उड़िया अभिनेता श्री मिहिर दास जी के निधन से दुखी हूं। अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान, उन्होंने अपने रचनात्मक प्रदर्शन की बदौलत कई दिल जीते। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति”।

विस्तार

उड़िया सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिहिर दास का 64 साल का आयु में निधन हो गया। उन्होंने कटक शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अभिनेता मिहिर दास किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। हालांकि उनकी मौत का कारण किडनी की समस्या नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक-

सीएम नवीन पटनायक ने अभिनेता मिहिर दास के निधन पर शोक जताते हुए लिखा,”उनका निधन उड़िया सिनेमा उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

साल 1979 में की थी करियर की शुरुआत-

दिग्गज अभिनेता  मिहिर दास ने सन 1979 में फिल्म ‘मथुरा विजय’ से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अपने करियर में उन्होंने मु ताचे लव कारुच्ची, लक्ष्मी प्रतिमा जैसी कई हिट फिल्में दी। हालांकि वे पिछले काफी समय से इंडस्ट्री से दूर थे। आखिरी बार मिहिर दास साल 2018 में आई फिल्म ओनली प्यार में नजर आए थे। अभिनय की दुनिया से दूर रहने के साथ ही मिहिर दास लाइमलाइट से भी दूर रह रहे थे।

मिहिर दास ने जीते थे कई अवार्ड-

दिग्गज अभिनेता मिहिर दास को उनके अभिनय के लिए सम्मानित भी किया गया था। बता दें कि मिहिर दास के उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी  प्रतिमा’ के लिए राज्य सरकार की ओर से बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया था। इसके अलावा फेरिया मो सुना भौनी के भी भी उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था। इतना ही नहीं मिहिर दास को ‘मू ताते लव करुचि’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन और फिल्म ‘प्रेमा रा अधे अक्षरा’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला था।

मिहिर की पर्सनल लाइफ-

अगर बात करें अभिनेता मिहिर दास के निजी जीवन की तो उन्होंने फिल्म आर्टिस्ट संगीता दास से शादी की थी। मिहिर और संगीता के बेटे का नाम अमलान दास है। ये भी एक अभिनेता हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: