गोविंदा आज भी बॉलीवुड में कॉमेडी के बादशाह, एक शानदार डांसर, एक अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गोविंदा ने करियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी। उनकी पत्नी का नाम सुनीता है। आज इस कपल की शादी की 32वीं सालगिरह है, इस मौके पर आइए जानते हैं दोनों की मुलाकात कैसे हुई?
कैसे हुई सुनीता और गेविंदा की मुलाकात
सुनीता मुंजाल की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई है। अपने संघर्ष के दिनों में गोविंदा अपने मामा के साथ तीन साल तक रहे। सुनीता अक्सर अपनी बहन और जीजू से मिलने जाती थीं। इसी दौरान गोविंदा और सुनीता की पहली मुलाकात हुई। हालांकि दोनों के नेचर एक दूसरे से काफी अलग थे। दोनों अक्सर झगड़ा करते थे।
ऐसी थी सुनीता और गोविंदा की लव स्टोरी
दोनों के अपोजिट नेचर के बावजूद डांस के लिए उनके प्यार ने सुनीता और गोविंदा को करीब लाने का काम किया। दोनों ने एक साथ कई डांस शोज किए। आखिरकार काफी झगड़ों के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। सुनीता के अनुसार, ‘गोविंदा बहुत भावुक व्यक्ति हैं और इससे उन्हें फाइटर्स से लवर्स बनने में काफी मदद मिली।’ सुनीता को केवल 15 साल की उम्र में गोविंदा से प्यार हो गया था।
गोविंदा और सुनीता की शादी
सुनीता और गोविंदा एक-दूसरे को लव लेटर्स भेजा करते थे और एक दिन एक लव लेटर सुनीता की मां के हाथ लग गया। दिलचस्प बात यह थी कि उस लेटर में सुनीता ने लिखा था कि वह गोविंदा से जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। वहीं गोविंदा की मां निर्मला देवी भी सुनीता से बहुत प्यार करती थीं। इसके बाद इन दोनों ने बड़ों के आर्शीवाद से 11 मार्च 1987 में शादी की थी। शादी के वक्त गोविंदा 24 साल के थे और सुनीता केवल 18 साल की।
क्या थी शादी छिपाने की वजह
इस जोड़े को शादी करने के लिए बड़ों का आशीर्वाद मिला था, लेकिन तब भी उनकी शादी को सीक्रेट रखा गया था। गोविंदा को इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और शुभचिंतकों ने सुझाव दिया था कि अगर वह पब्लिकली अपनी शादी का खुलासा कर देंगे, तो उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी। यह उनके करियर के लिए बुरा साबित हो सकता था क्योंकि उस समय गोविंदा का करियर उसके चरम पर था। इसी वजह से उन्होंने अपनी शादी को चार साल तक सभी से छिपा कर रखा।
