फिल्म ‘थप्पड़’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ‘लूप लपेटा’ तापसी पन्नू की चौथी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 1998 में रिलीज हुई जर्मनी की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘लोला रेन्नट’ (अंग्रेजी में ‘रन लोला रन’) की इस आधिकारिक हिंदी रीमेक में तापसी के साथ रोमांटिक लीड पाकर अभिनेता ताहिर राज भसीन काफी उत्साहित रहे हैं। उनकी दो वेब सीरीज भी अगले हफ्ते रिलीज हो रही हैं।
ताहिर राज भसीन वूट सेलेक्ट पर 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही सीरीज ‘रंजिश ही सही’ में निर्देशक महेश भट्ट की निजी जिंदगी से मिलता जुलता रोल करते दिखेंगे। सीरीज में उनके साथ अमृता पुरी और अमला पॉल भी हैं। वहीं नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ में वह एक ऐसे बेरोजगार युवा का किरदार करते दिखेंगे जिसे अपनी राजनीतिक साख के लिए इलाके का एक माफिया टाइप का नेता अपनी बेटी से ब्याह देता है।
वहीं, फिल्म ‘लूप लपेटा’ एक एक्सपेरीटमेंटल थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक युवती अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत सारा ताना बाना बुनती है। इससे अलग अलग तरह की परिस्थितियां बनती हैं और हालात के इस जाल से दोनों कैसे निकलते हैं, इसी को फिल्म में दिलचस्प तरीके से दिखाने की कोशिश की है निर्देशक आकाश भाटिया ने। आकाश की बतौर निर्देशक ये डेब्यू फिल्म होगी।
अपनी पहली फिल्म के ही सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बारे में निर्देशक आकाश भाटिया कहते हैं, ‘मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ‘लूप लपेटा’ को नेटफ्लिक्स के जरिये दुनिया भर के दर्शक मिलने वाले हैं। इस फिल्म को बनाने में जिस उल्लास से हम गुजरे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। फिल्म ने जो आकार लिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। ये फिल्म कॉमेडी से थ्रिलर, थ्रिलर से रोमांस की श्रेणियों में उछलती कूदती रहती है। दर्शकों के लिए ये किसी तेजरफ्तार झूले से कम नहीं हैं। अतुल कसबेकर और तनुज गर्ग जैसे निर्माताओं के साथ ने इस मिशन में मेरी भरपूर सहायता की है।’
