कंगना रणौत के शो लॉकअप (Lock Upp) का रविवार को ग्रैंड प्रीमियर हुआ। शो के शुरू होने से पहले मेकर्स ने कुछ सेलेब्स के नाम से पर्दा हटा दिया था और शो के प्रीमियर पर कुछ नए और नामी गिरामी सितारों के नाम का खुलासा हुआ। इस शो में सेलेब्स को 72 दिनों तक जेल में बंद रहना होगा। शो में पायल रोहतगी की भी एंट्री हुई और एंट्री के साथ ही कंगना और उनमें जोरदार बहस भी।
दरअसल, पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जब पायल को कंगना ने बीच में रोका तो पायल भड़क गईं। दरअसल पायल पर जब आरोप लगाए गए तो उन्होंने बचाव में कंगना का उदाहरण देने की कोशिश की। इसपर कंगना ने उन्हें रोकते हुए कहा- आप अपनी बात करिए…मेरा उदाहरण मत दीजिए। इस पर पायल ने उन्हें कहा आप भी तो बेवजह आलिया और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को हमेशा बीच में लाती हैं।
हालांकि कंगना ने सब्र के साथ काम लिया और बात को वहीं छोड़ आगे बढ़ने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो रही है। दरअल पायल हमेशा से कहती आई हैं कि ऑल्ट बालाजी पर एडल्ट कंटेंट प्रसारित होता है, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वो ऑल्ट बालाजी के इस शो का हिस्सा क्यों बनीं, इसका जवाब देते हुए पायल भड़क गईं।