एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:35 PM IST
सार
हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में कॉमेडियन ने खुद से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। जजमेंट डे के दिन शो की होस्ट कंगना रणौत ने मुनव्वर से उनकी निजी जिंगदी के बारे में सवाल किए।
मुनव्वर फारूकी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का ओटीटी रियलिटी शो लॉकअप दिन- प्रतिदिन शोहरत हासिल करता जा रहा है। शो का कंटेंट और थीम दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स द्वारा किए जाने वाले खुलासे भी इस शो को काफी दिलचस्प बनाते हैं। इसी क्रम में हाल ही में शो के मशहूर और दमदार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी से जुड़ा एक चौंकाने वाला राज सामने आया है।
कंगना के समझाने पर मुनव्वर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वह शादीशुदा हैं। कॉमेडियन ने कहा कि उनकी शादी काफी छोटी उम्र में ही हो गई थी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनकी पत्नी बीते 1.5 साल से एक- दूसरे के साथ नहीं रह रहे हैं। मुनव्वर ने बताया कि उनकी शादी का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए वह इस बारे में बात करने से बचते आए हैं। इसके बाद मुनव्वर ने जेल के सभी कैदियों को यह भी बताया कि वे अपने बेटे के लिए ये शो कर रहे हैं। यानी कि कॉमेडियन सिर्फ शादीशुदा ही नहीं बल्कि उनका एक बेटा भी है।
सायशा शिंदे से अपने दिल की बात करते हुए मुनव्वर ने कहा कि उनकी जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा है, जो बीते 2 साल उन्हें से परेशान कर रहा है। यही वजह है कि वह नहीं चाहते कि उनकी परेशानियां और बढ़ें। मुनव्वर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बेटे के लिए कोई भी चीज परेशानी पैदा करे। मुनव्वर के इस बड़े खुलासे के बाद उनके फैंस और शो के कंटेस्टेंट तो हैरान है ही, लेकिन हाल ही में मुनव्वर से अपने प्यार का इजहार करने वाली अंजलि का दिल भी टूट गया है।