अगर आप भी देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के ग्राहक हैं आपके लिए अच्छी खबर है। एलआईसी अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए आए दिन नियमों कुछ बदलाव करती रहती है। अब ग्राहकों को सुविधा को देखते हुए कंपनी एक अहम फैसला लिया है। एलआईसी ने लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। ऐसे में अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपके पास इसे फिर से शुरू करने का शानदार मौका है। इसके लिए एलआईसी ने मार्च तक का समय भी दिया है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस कैंपेन में फिर से चालू कराया जाएगा। ये कैंपेन 7 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं…