ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:52 AM IST
सार
कार्यक्षेत्र में मनचाहा काम या फिर मनचाही जगह पर स्थानांतरण का सपना पूरा होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे और उनके क्रय-विक्रय से लाभ होगा। आपकी इस कामना को पूरा करने में किसी प्रभावी व्यक्ति या फिर इष्टमित्र का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
Libra Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख-सौभाग्य और उन्नति का कारक बनेगा। इस सप्ताह योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर आपको सफलता मिलेगी। घर-परिवार में शुभ मांगलिक, धार्मिक कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति में सामान्य ही सही लेकिन सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में मनचाहा काम या फिर मनचाही जगह पर स्थानांतरण का सपना पूरा होगा। भूमि-भवन से जुड़े विवाद दूर होंगे और उनके क्रय-विक्रय से लाभ होगा। आपकी इस कामना को पूरा करने में किसी प्रभावी व्यक्ति या फिर इष्टमित्र का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। थोक के मुकाबले फुटकर कारोबारियों को ज्यादा लाभ होगा। हालांकि व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से लाभ होने की संभावना बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आपसी विश्वास बढ़ेगा और लव पार्टनर के साथ समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलने पर घर में खुशियों का माहौल रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।