अपने गानों से सभी को दीवाना बनाने वालीं लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं। अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीतने वाली लता मंगेशकर की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है। दुनिया को अलविदा कह चुकीं लता जी अब अपने गानों के जरिए हमारे बीच मौजूद रहेंगी। रविवार सुबह लता मंगेशकर के निधन की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया। रविवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस लेने के बाद लता मंगेशकर का मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
लता मंगेशकर के इस अंतिम यात्रा में शामिल होने देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सिनेमा जगत, खेल जगत, राजनीति समेत कई क्षेत्र के लोग पहुंचे। इस दौरान सभी ने भीगी आंखों से लता मंगेशकर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। देश- दुनिया में अपना नाम कमाने वालीं लता मंगेशकर के निधन पर जहां 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। तो वहीं मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों में भी राजकीय शोक का एलान किया गया। लता जी के अंतिम दर्शन करने यूं तो कई हस्तियां पहुंचीं, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल तस्वीर में-
लता जी की अंतिम यात्रा में शामिल होने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी अपनी मैनेजर पूजा के साथ पहुंचे। इस दौरान सफेद रंग की टीशर्ट में पहुंचे शाहरुख खान ने लता जी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। आर्यन खान केस के बाद शाहरुख कम ही सार्वजनिक स्थानों पर नजर आते हैं। ऐसे में लता जी की अंतिम विदाई में पहुंचे शाहरुख खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख खान ने दिग्गज गायिका के पैर छूते हुए उनकी परिक्रमा की। इसके बाद हाथ जोड़ उन्होंने लता मंगेशकर को नमन किया। लेकिन जो तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, वह शाहरुख खान के दुआ पढ़ने की एक तस्वीर है। दरअसल, लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देते समय शाहरुख खान गायिका के लिए दुआ करते नजर आए।
अभिनेता शाहरुख खान के अलावा लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने मनोरंजन जगत के कई बड़ी कलाकार पहुंचे। इस दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आने वाले अभिनेता आमिर खान, अभिनेता रणबीर कपूर, शंकर एहसान लॉय, जावेद अख्तर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, विद्या बालन समेत कई बड़ी हस्तियां नम आंखों से लता जी को विदाई देने पहुंचीं।
इसके अलावा लता जी से अच्छे संबंध रखने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ लता जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इतना ही नहीं इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचकर लता मंगेशकर को उनकी अंतिम यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित की।