Entertainment

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा देंगे कटरीना-विक्की की शादी में सिक्योरिटी, फोन ले जाने पर भी लगाई गई है पाबंदी

विक्की कौशल-कटरीना कैफ फैन क्लब, शेरा
– फोटो : Social Media

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरो पर हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान अपने कामिटमेंट के चलते इन दोनों की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान के खास बॉडीगार्ड शेरा दोनों की शादी में एक्सट्रा सिक्योरिटी का जिम्मा संभालते हुए नजर आएंगे। दरअसल कटरीना और विक्की कौशल 9 दिसम्बर को राजस्थान के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंस फोर्ट में धूमधाम से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

सलमान खान के बॉडीगार्ड देंगे सिक्योरिटी

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सलमान खान की सिक्योरिटी संभालने के साथ-साथ खुद की कंपनी टाइगर सिक्योरिटी चलाते हैं। शेरा की कंपनी ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेशी सितारे जब भी इंडिया का दौरा करते हैं तो उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाते हैं।  रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने का जिम्मा इसी कंपनी को ही सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही शेरा की सिक्योरिटी फोर्ट बरवाड़ा में चार्ज संभाल लेंगे। इनकी शादी को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया

शादी में शामिल होंगे वीआईपी सदस्य

 


रिपोर्ट्स की माने तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में उनके बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के अलावा कई वीआईपी मेहमान भी पहुंचने वाले हैं। ऐसे में इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि किसी तरह कि कोई चूक ना हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी में किसी भी मेहमान को फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शादी की तैयारियों को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। इस लग्जरी होटल के बाहर बड़ी तादाद में शामियाने लगाए जा रहे हैं। कुछ टेंट को मुंबई से भी मंगवाया गया है।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ
– फोटो : सोशल मीडिया

9 दिसम्बर हो शादी के बंधन में बंधेंगे विक्की-कटरीना

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसम्बर को शादी के बंधन में बंधेंगे और 10 दिसम्बर को दोनों का शानदार रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इन दोनों की शादी बहुत ही ग्रैंड तरह से होगी। सामने आ रही जानकारी की मानें तो पहले दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इसके बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी। इन दोनों ही शादी के लिए अलग-अलग तरीके से शादी के मंडप को तैयार किया गया है।

कटरीना कैफ
– फोटो : सोशल मीडिया

शादी के लिए जयपुर रवाना हुआ परिवार

विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी शादी के लिए रवाना हो चुके हैं। इन दोनों के साथ-साथ कटरीना कैफ का परिवार भी जयपुर के लिए रवाना हुआ।  कटरीना की बहन नताशा तुरकोटे को सोमवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। कटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ और भाई सेबेस्टियन को भी मुंबई स्थित घर से जयपुर के लिए निकलते हुए देखा गया है। 

सलमान खान, शेरा
– फोटो : सोशल मीडिया

सुरक्षा के लिए तैनात हैं बाउंसर्स

इस शाही शादी के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। निजी बाउंसर के अलावा समारोह को और अधिक सुरक्षित रखने के लिए पुलिस भी तैनात होगी। पर्सनल बाउंसर्स के रुकने के लिए चौथ का बरवाड़ा में स्थित मीणा धर्मशाला और चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में व्यवस्था की गई है। होटल के अंदर प्रवेश करने के लिए यूं तो तीन द्वार हैं लेकिन होटल का मुख्य द्वार जिससे सभी मेहमानों को प्रवेश दिया जाएगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: