कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं और दोनों ही अपने-अपने काम पर वापस आ गए हैं। शादी के बाद कटरीना और विक्की कौशल अपना पहला क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं। ये न्यूली मैरिड कपल अपने नए घर में क्रिसमस सेलिब्रेट करेगा। जहां विक्की कौशल अपने काम को पूरा करके क्रिसमस सेलिब्रेट करने वापस मुंबई आ गए हैं तो वहीं इसी मौके पर कटरीना ने दोबारा फिर से एक नई शुरुआत करते हुए अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। कटरीना ने क्रिसमस के मौके पर मैरी क्रिसमस पोस्ट करते हुए नई फिल्म के बारे में जानकारी दी। कटरीना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कटरीना से पहले विक्की भी अपने काम पर लौटने की जानकारी फैंस को दे चुके हैं।
कटरीना ने अपने इंस्टा से पोस्ट शेयर करके जानकारी दी कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने-माने निर्देशक श्रीराम राघवन करेंगे तो वहीं फिल्म में कटरीना के अपोजिट साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति होंगे। कटरीना ने फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
कटरीना ने शादी के बाद हाल ही में अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी, चाहें वो कटरीना की पहली रसोई हो या फिर हाथ पर रची मेहंदी की तस्वीरें। कटरीना ने एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें वे विक्की कौशल का हाथ थामें नजर आई थीं। हालांकि इन तस्वीरों में विक्की और कटरीना दोनों का चेहरा नहीं था लेकिन फैंस इन तस्वीरों को लेकर काफी एक्साइटेड थे और ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं।
