बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने बेबाक अंदाज की वजह से अभिनेत्री अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं। हालांकि इसके बाद भी वह बेधड़क और बेबाकी से हर मुद्दों और विषयों पर अपनी राय और विचार रखती नजर आती हैं। अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार अंदाज से लोगों का दिल जीतने वालीं कंगना रणौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन फैंस के साथ खुद से जुड़ी जानकारियां, तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
इसी बीच अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कंगना रणौत ने कुछ देर पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनेत्री की यह तस्वीरें महाशिवरात्रि पर्व के जश्न की हैं।
इन तस्वीरों में अभिनेत्री ईशा फाउंडेशन और सद्गुरु जी के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ईशा फाउंडेशन और सद्गुरु जी के साथ महाशिवरात्रि समारोह की कुछ तस्वीरें। आपके मिशन में जीत की कामना सद्गुरु जी। आप विजयी और गौरवशाली रहें, शम्भो।
इन तस्वीरों में अभिनेत्री पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। सुनहरे बॉर्डर वाली मेहरून रंग की इस साड़ी में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में वह सद्गुरु को नमस्कार करती दिखाई दे रही हैं। जबकि एक अन्य तस्वीर में वह उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में अभिनेत्री पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। सुनहरे बॉर्डर वाली मेहरून रंग की इस साड़ी में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सामने आईं इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में वह सद्गुरु को नमस्कार करती दिखाई दे रही हैं। जबकि एक अन्य तस्वीर में वह उनसे बातचीत करती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा कुछ यूजर्स अभिनेत्री को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भटिंडा कोर्ट आपके स्वागत की तैयारी में बैठा है। वहीं कुछ यूजर्स अभिनेत्री के अली मौला गाने पर डांस को लेकर सवाल उठाते भी नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो लॉकअप में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं।