ज्योतिष डेस्क, अमरउजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 26 Dec 2021 04:18 PM IST
सार
Kalashtami December 2021: इस माह की कालाष्टमी का पूजन 27 दिसंबर, दिन सोमवार को किया जाएगा। काल भैरव का पूजन प्रदोष काल में करने का विधान है। हर साल कुल 12 कालाष्टमी मनाए जाते हैं। पौष मास में पड़ने वाली यह कालाष्टमी साल की अंतिम कालाष्टमी है। आइए जानते हैं कालाष्टमी कि तिथि, महत्व और पूजन विधि।
Kalashtami December 2021
ख़बर सुनें
विस्तार
Kalashtami December 2021: कालाष्टमी या भैरव अष्टमी प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह अष्टमी भैरव बाबा को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव के अवतार काल भैरव का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि काल भैरव के पूजन से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। इस माह की कालाष्टमी का पूजन 27 दिसंबर, दिन सोमवार को किया जाएगा। काल भैरव का पूजन प्रदोष काल में करने का विधान है। हर साल कुल 12 कालाष्टमी मनाए जाते हैं। पौष मास में पड़ने वाली यह कालाष्टमी साल की अंतिम कालाष्टमी है। आइए जानते हैं कालाष्टमी कि तिथि, महत्व और पूजन विधि।
कालाष्टमी तिथि
अष्टमी तिथि आरंभ: 26 दिसंबर, रविवार रात्रि 08: 08 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त: 27 दिसंबर, सोमवार सायं 07: 28 मिनट पर
धार्मिक मान्यता के अनुसार कालभैरव की पूजा प्रदोषकाल में ही होती है इसलिए उदया तिथि और प्रदोष काल 27 दिसंबर को पड़ने के कारण अष्टमी तिथि 27 दिसंबर को ही मान्य होगी।
