Just Corseca Sportivo Review: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले- 1.69 इंच, टच सपोर्ट
- ब्लूटूथ वर्जन-
- बैटरी- 220mAh
- ब्लड प्रेशर सेंसर- हां
- हार्ट रेट सेंसर- हां
- ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर- हां
- स्टेप काउंटर- हां
- कलर्स- ऑनिक्स ब्लैक, लाइम ग्रीन, रोज गोल्ड
- आईपी रेटिंग- IP67
- बॉडी मैटेरियल- मेटल
- कीमत- 5,499 रुपये
Just Corseca Sportivo Review: डिजाइन और डिस्प्ले
Just Corseca Sportivo की डिजाइन की बात करें तो देखने में यह एपल वॉच जैसी है। इसकी बॉडी मेटल की है और स्ट्रैप सिलिकॉन के दिए गए हैं। स्ट्रैप की क्वॉलिटी अच्छी है। राइट साइड में एक ही बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल पावर ऑन/ऑफ के अलावा वेकअप के लिए किया जा सकता है। इसमें अलवेज ऑन डिस्प्ले नहीं है। डिस्प्ले का पैनल LCD है। डिस्प्ले का टच स्मूथ है और ब्राइनटनेल लेवल भी अच्छा है। सीधे धूप में थोड़ी परेशानी होती है, नॉर्मल रौशनी में कोई दिक्कत नहीं है। डिस्प्ले की स्क्रॉलिंंग भी अच्छी है। डिस्प्ले के साथ 9 टाइम आउट लेवल मिलता है।
Just Corseca Sportivo Review: परफॉर्मेंस
फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन वॉतच पर आपको मिलेंगे। इस वॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें इन बिल्ट ब्लड प्रेशर सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से आप 1 मिनट से भी कम समय में अपना ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हैं, हालांकि इसकी सटीकता के बारे में कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि इसे चेक करने के लिए हमारे पास मेडिकल डिवाइस नहीं थी। Just Corseca Sportivo में इन बिल्ट जीपीएस नहीं है। वॉच से आप फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और कैमरा को भी ऑपरेट कर सकते हैं।
Just Corseca Sportivo Review: बैटरी लाइफ
जहां तक बैटरी का सवाल है तो Just Corseca Sportivo में 220mAh की बैटरी दी गई है। Just Corseca Sportivo की बैटरी लाइफ अच्छी है। नॉर्मल यूज में आपको 7-9 दिन का बैकअप आराम से मिल जाएगा। बैटरी लो होने के तुरंत बाद वॉच बंद नहीं होती है जो कि एक अच्छी बात है। चार्जिंग में करीब दो घंटे का वक्त लगता है। चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक डॉक मिलता है।
तो कुल मिलाकर देखें तो Just Corseca Sportivo एक अच्छी लुक वाली स्मार्टवॉच है। बिल्ड क्वॉलिटी को लेकर कोई समस्या नहीं है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिल ही रही है और सबसे खास बात इसमें आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की भी सुविधा मिल रही है, हालांकि मार्केट को देखते हुए कंपनी को इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर देना चाहिए था। मौजूदा मार्केट के हिसाब से इस वॉच की कीमत ज्यादा है।
