Business

IPO News: 600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में ये कंपनी, सेबी को दिया आवेदन

IPO News: 600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में ये कंपनी, सेबी को दिया आवेदन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 25 Dec 2021 04:35 PM IST

सार

Hexagon Nutrition Files IPO Paper In SEBI: हेक्साजन न्यूट्रीशन ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी में आवेदन दिया है। जानकारी के मुताबिक, हेक्साजन न्यूट्रीशन आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि इसके तहत 30,113,918 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लगाया जाएगा।
 

ख़बर सुनें

हेक्साजन न्यूट्रीशन ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी में आवेदन दिया है। मुंबई स्थित हेक्साजन एक इंटीग्रेटेड कंपनी है जो न्यूट्रिशन से संबंधित उत्पादों के विकास, मार्केटिंग और रिसर्च का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में की गई थी। 

100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
जानकारी के मुताबिक, हेक्साजन न्यूट्रीशन आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि इसके तहत 30,113,918 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लगाया जाएगा। ओएफएस के तहत अरुण पुरुषोत्तम केलकर 77 लाख शेयर, सुभाष पुरुषोत्तम केलकर 61.36 लाख शेयर, अनुराधा अरुण केलकर 15 लाख शेयर, नूतन सुभाष केलकर 25 लाख शेयर, सोमरसेट इंडस हेल्थकेयर फंड 1.22 करोड़ शेयर और मयूर सरदेसाई 73,668 शेयरों की बिक्री करेंगे। 

जुटाई गई रकम से कर्ज निपटारा होगा
इस संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ की साइज 500 से 600 करोड़ रुपये हो सकती है। आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने, कंपनी के वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने, विस्तार योजनाओं की फंडिंग करने, सब्सिडियरी में निवेश करने जैसे कामों में होगा।

विस्तार

हेक्साजन न्यूट्रीशन ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी में आवेदन दिया है। मुंबई स्थित हेक्साजन एक इंटीग्रेटेड कंपनी है जो न्यूट्रिशन से संबंधित उत्पादों के विकास, मार्केटिंग और रिसर्च का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में की गई थी। 

100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू

जानकारी के मुताबिक, हेक्साजन न्यूट्रीशन आईपीओ में 100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि इसके तहत 30,113,918 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लगाया जाएगा। ओएफएस के तहत अरुण पुरुषोत्तम केलकर 77 लाख शेयर, सुभाष पुरुषोत्तम केलकर 61.36 लाख शेयर, अनुराधा अरुण केलकर 15 लाख शेयर, नूतन सुभाष केलकर 25 लाख शेयर, सोमरसेट इंडस हेल्थकेयर फंड 1.22 करोड़ शेयर और मयूर सरदेसाई 73,668 शेयरों की बिक्री करेंगे। 

जुटाई गई रकम से कर्ज निपटारा होगा

इस संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ की साइज 500 से 600 करोड़ रुपये हो सकती है। आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने, कंपनी के वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने, विस्तार योजनाओं की फंडिंग करने, सब्सिडियरी में निवेश करने जैसे कामों में होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: