एक्ट्रेस हिना खान को छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में भी जाना जाता है। हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। फैंस को हिना की हर तस्वीर खूब पसंद आती है। अब हिना खान ने अपनी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीरों में ट्रेडिशनल लुक में हिना बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। यूजर्स हिना की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
हिना खान ने एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन सभी तस्वीरों में वे अलग-अलग तरीके से पोज देती नजर आ रही हैं। किसी तस्वीर में हिना की दिलकश अदाएं दिख रही हैं तो वहीं कुछ तस्वीरों में शर्माती हुई हिना फैंस का दिल लूट रही हैं। ज्यादातर फैंस उनकी इन तस्वीरों पर दिल वाली इमोजी पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
हिना खान ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें और पोस्ट की थीं लेकिन इन तस्वीरों में हिना का लुक बेहद स्टाइलिश और बोल्ड था। उनकी ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं थी। इन तस्वीरों में हिना ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें जिस पर पीले रंग की स्ट्राईप बनी हुई है। वहीं कमर के पास से कटआउट डिजाइन दिया हुआ था। ड्रेस में बनी यल्लो स्ट्राईप से मैच करते हुए सैंडल के साथ हिना ने अपने लुक को कंपलीट किया था।