1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम
– फोटो : Istock
दिसंबर यानी साल का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ ही दिनों बाद साल 2021 की विदाई हो जाएगी और 1 जनवरी से नए साल का उदय हो जाएगा। नया साल अपने साथ ढेर सारे बदलाव लेकर आएगा, जिनका असर हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है। अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको भी इस बदलाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नए साल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। 1 जनवरी 2022 से इस बैंक के खाताधारक को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। ये नियम 1 जनवरी से ही लागू हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में…
1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम
– फोटो : Istock
क्या हुए बदलाव ?
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बताया कि लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट करने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा। मतलब नए नियम के मुताबिक सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10,000 रुपये जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम
– फोटो : iStock
- इसके अलावा बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपये निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर हर बार कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा।
1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम
– फोटो : iStock
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे।
1 जनवरी से बदल जाएगा इस बैंक से जुड़ा जरूरी नियम
– फोटो : Istock
- मतलब ये है कि 1 जनवरी से ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। इसे GST/CESS अलग से लगाया जाएगा।