स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 11 Jan 2022 04:42 PM IST
सार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन में जीत के शानदार आगाज किया है। उन्होंने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में हमवतन श्री कृष्णा प्रिया को सीधे सेटों में 21- 5, 21- 16 से हराया।
ख़बर सुनें
विस्तार
महिलाओं की एकल स्पर्धा के अन्य मुकाबले में अश्मिता चालिहा ने बड़ा उलटफेर किया। भारतीय खिलाड़ी ने रूस की पांचवीं वरीय और दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी एवगेनिया कोसेत्सकाया को सीधे सेटों में 24-22, 21-16 से पटखनी दी और दूसरे दौर में जगह बनाई। अश्मिता को दूसरे दौर में अब फ्रांस की येले होयॉक्स से चुनौती मिलेगी।
Round 1! ✅
Way to go! 🔝🔥#YonexSunriseIndiaOpen2022 #IndiaKaregaSmash #Badminton pic.twitter.com/4AzXhM0pfi
— BAI Media (@BAI_Media) January 11, 2022
पुरुषों के एकल मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी दूसरे दौर में जगह पक्की की। श्रीकांत ने हमवतन सिरिल वर्मा को 21-17, 21-10 से हराकर बाहर किया। दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना जर्मनी के किम ब्रून से होगा।
दिन के अन्य मुकाबलों में के साई प्रतीक और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो की जोड़ी को 21-16, 16-21, 21-17 को हराया। जबकि पुरुषों की युगल स्पर्धा में मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने भी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।
महिलाओं की युगल स्पर्धा में रितिका ठाकेर और सिमरन सिंह ने यूक्रेन की मारिया स्टोलियारेंको और येलिज़ावेता झारका की जोड़ी को शिकस्त दी।