एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Thu, 10 Feb 2022 09:05 PM IST
सार
IIFA अवॉर्ड्स (2022) के 22 वें संस्करण को 20 और 21 मई 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईफा प्रबंधन ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है।
आईफा अवॉर्ड्स 2022
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) एक बहुप्रतिक्षित अवॉर्ड शो है, जिसका हर साल सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल आईफा का 22वां संस्करण आयोजित होना है। IIFA अवार्ड्स 2022 के समारोह का आयोजन मार्च में होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही आइफा अवॉर्ड्स की नई तारीख का एलान भी किया गया है। अब आईफा का 22 वां संस्करण 20 और 21 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। ये समारोह अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।
आईफा की तरफ से एक बयान में जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिस वजह से बदलती परिस्थितियों के साथ-साथ प्रशंसकों और आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।
आईफा प्रबंधन ने कहा, ‘हम IIFA में नागरिकों और IIFA प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं, जो IIFA के जादू में भाग लेने और अनुभव करने के लिए दुनिया भर से यात्रा करते हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें ईमानदारी से खेद है, और आशा करते हैं कि सभी संबंधित लोग स्थिति की संवेदनशीलता को समझे।’
विस्तार
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) एक बहुप्रतिक्षित अवॉर्ड शो है, जिसका हर साल सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल आईफा का 22वां संस्करण आयोजित होना है। IIFA अवार्ड्स 2022 के समारोह का आयोजन मार्च में होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। साथ ही आइफा अवॉर्ड्स की नई तारीख का एलान भी किया गया है। अब आईफा का 22 वां संस्करण 20 और 21 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। ये समारोह अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा।
आईफा की तरफ से एक बयान में जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है, जिस वजह से बदलती परिस्थितियों के साथ-साथ प्रशंसकों और आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।
आईफा प्रबंधन ने कहा, ‘हम IIFA में नागरिकों और IIFA प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं, जो IIFA के जादू में भाग लेने और अनुभव करने के लिए दुनिया भर से यात्रा करते हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें ईमानदारी से खेद है, और आशा करते हैं कि सभी संबंधित लोग स्थिति की संवेदनशीलता को समझे।’