किम कार्दशियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में किम ने अपनी और पेट डेविडसन की रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। कीम ने दोनों की रोमांटिक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद से फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।
वहीं, किम ने बुधवार को पहली बार पेट डेविडसन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। किम ने डेविडसन के साथ फिल्म नहीं करने की बात स्वीकार की थी। इससे पहले जब कान्ये वेस्ट ने एक वीडियो निकाला, जिसमें डेविडसन जैसे एक कार्टून को दफनाया गया था तो डायरेक्टर जेम्स गन ने ट्वीट कर डेविडसन की तारीफ की थी। किम ने उस ट्वीट को लाइक किया था और डेविडसन के सपोर्ट में सामने आई थी।
आपको बता दें कि किम और कान्ये के चार बच्चे हैं, जिनमें नॉर्थ, बेटा सैंट, बेटी शिकागो और बेटा साम शामिल है। किम ने रैपर और फैशन डिजाइनर कान्ये वेस्ट से साल 2014 में शादी की थी और सात साल बाद दोनों अलग हो गए। कान्ये से पहले किम दो बार शादी कर चुकी हैं।
