आज का दौर डिजिटल पेमेंट का है। विमुद्रीकरण के बाद से भारत में हो रही डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम में एक बड़ी क्रांति आई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और आरबीआई डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े अभियान चला रही है। इसी कड़ी में डिजिटल लेन देन को सुरक्षित और सुविधात्मक बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वैश्विक हैकाथॉन आयोजित करने वाला है। डिजिटल लेन देने को और भी ज्यादा चुस्त और दुरुस्त बनाना इस हैकाथॉन की विषयवस्तु रखी गई है। इसका नाम हार्बिंजर 2021 (Harbinger 2021) रखा गया है। हैकाथॉन के लिए आवेदन की शुरुआत 15 नवंबर से होगी। इसमें शामिल होकर आप भी 40 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किए जा रहे इस खास हैकाथॉन के बारे में और कैसे आप इसमें शामिल होकर 40 लाख का इनाम अपनेे नाम कर सकते हैं?
इस हैकाथॉन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को वंचित तबके और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम की पहुंच कैसे बनाई जा सकती है? जैसे विषयों पर इनोवेटिव आईडिया देने होंगे। इसके अलावा भुगतान को सरल और सहज कैसे बनाया जाए? डिजिटल भुगतान को सुरक्षित बनाने जैसे मुद्दों के समाधान के विषय में भी उन्हें बताना होगा।
इस हैकाथॉन के विजेताओं का चयन ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। वहीं जो व्यक्ति पहला स्थान प्राप्त करता है, उसे पुरस्कार राशि में 40 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
आरबीआई के मुताबिक इस हैकाथॉन में प्रवेश करने वाले प्रतिभागियों को उद्योग के जानकारों का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा वे अपने अनोखे और इनोवेटिव आईडिया भी यहां पर साझा कर सकते हैं। अगर आपके पास भी कुछ ऐसा अनोखा आईडिया है, जिसकी मदद से डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाया जा सके, तो आपको इसमें जरूर शामिल होना चाहिए।
