ओटीटी पर एक्शन से लेकर क्राइम और कॉमेडी तक दर्शकों को उनकी चॉइस के हिसाब से कॉन्टेंट मिल ही जाता है। वैसे तो ज्यादातर लोगों को एक्शन क्राइम ही पसंद आता है, लेकिन अब भी पारिवारिक रिश्तों की कहानियां देखने वाला एक अलग दर्शक वर्ग है। वेब सीरीज की दुनिया में गुल्लक एक ऐसी ही सीरीज है, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्ष के बीच प्यार और बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है। इसके दो सीजन काफी पसंद किए गए थे और अब दर्शकों को गुदगुदाने गुल्लक का तीसरा सीजन भी आ चुका है। फिलहाल ‘गुल्लक सीजन 3’ में इस बार परिवार के बेटे यानी अन्नू मिश्रा बने वैभव राज गुप्ता की सैलरी को लेकर मजेदार किस्सा दिखाया जाएगा। इस सीरीज में सभी कलाकारों का उनके हिसाब से अपना एक अलग किरदार है लेकिन इस बार सभी कलाकारों में वैभव राज गुप्ता ने अन्नू मिश्रा के किरदार में एक अलग छाप छोड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वैभव राज गुप्ता जिन्होंने गुल्लक सीजन 3 में अपनी अदाकारी से रंग जमा दिया है।
अन्नू मिश्रा यानी वैभव राज गुप्ता पर फोकस है कहानी
गुल्लक के पिछले दो सीजनो में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद मिश्रा परिवार एक बार फिर नए ‘किस्सों’ के साथ वापसी कर चुका है और इस बार कहानी घर के बेटे यानी अन्नू मिश्रा पर फोकस है। इस बार अन्नु के किरदार में वैभव सिर्फ एक मिडिल क्लास के घुमक्कड़ी करने वाले लड़के नहीं है, बल्कि वक्त के साथ अब घर के जिम्मेदार बड़े बेटे बन गए हैं। वह अपनी मां से लेकर पिता और अपने परिवार के सबसे छोटे सदस्य यानी अपने भाई के लिए हमेशा मजबूत दिखाई देते हैं।
सीतापुर के रहने वाले हैं वैभव राज गुप्ता
‘गुल्लक सीजन 3’ में अपने अभिनय से चमकने वाले वैभव राज गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभिनेता का जन्म 19 जनवरी 1991 को यूपी के सीतापुर में हुआ था।
गुल्लक से पहले इन फिल्मों में दिए थे दिखाई
बात करें वैभव के काम की तो वह 2019 और 2021 में भी गुल्लक में दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा इससे पहले उन्हें आश्चर्यचकित फिल्म के लिए जाना जाता है। अब वैभव राज आगामी वेब सीरीज ‘माई’ में भी दिखाई देने वाले हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।