न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 11 Jan 2022 03:57 PM IST
सार
2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में प्रियोल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाले गोविंद गौडे ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है।
गोविंद गौडे
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा को गोवा में अच्छी खबर मिली है। यहां की प्रियोल विधानसभा विधानसभा से निर्दलीय विधायक और राज्य के कला-संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए मैंने आज मंत्री पद और निर्दलीय विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
तटीय राज्य में 14 फरवरी को एक चरण में ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं, मतगणना और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी। राज्य में अभी भाजपा की सरकार है। खास बात यह है कि इस बार पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भी यहां चुनाव लड़ने का फैसला किया है।