स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 10 Mar 2022 07:21 PM IST
सार
पुरुषों में वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विनर किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व नंबर एक और आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग जू को दूसरे राउंड के मैच में 21-16, 21-23, 21-18 से हरा दिया।
पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को जर्मन ओपन सुप 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को भी हार का सामना करना पड़ा।
पुरुषों में वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विनर किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व नंबर एक और आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीन के लू गुआंग जू को दूसरे राउंड के मैच में 21-16, 21-23, 21-18 से हरा दिया।
अब क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना ओलंपिक चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा। एक्सेलसेन ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 21-10 से हरा दिया।
वहीं, सातवीं वरीयता प्राप्त 2019 की वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को चीन की झांग यी मान के हाथों 14-21, 21-15, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे राउंड का यह मैच 55 मिनट तक चला।
फिटनेस की समस्या से जूझ रहीं साइना नेहवाल को भी आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रचानोक इंतानोन के हाथों 10-21, 15-21 के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
श्रीकांत को इसी साल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंडिया ओपन से नाम वापस लेना पड़ा था। उन्होंने एक घंटे सात मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नंबर 27 लू गुआंग को हरा दिया।