सार
रणबीर कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने आलिया का गंगूबाई वाला स्टेप कॉपी किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर सामने आया, तो फैंस खुश हो गए। इस ट्रेलर में आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि करण जोहर से लेकर अनिल कपूर जैसे कई सेलेब्स भी आलिया के काम की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट का सपोर्ट किया है।
दरअसल, हाल ही में रणबीर कपूर सार्वजनिक जगह पर स्पॉट हुए। इस दौरान पैपराजी ने रणबीर कपूर से आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर पर प्रतिक्रिया मांगी। मीडिया ने अभिनेता से पूछा कि आपको ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर कैसा लगा? इस पर रणबीर कपूर ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिससे सब खुश हो गए।
इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट का हुक स्टेप कॉपी किया। उन्होंने पीछे मुड़कर अपने दोनों हाथ जोड़कर आलिया भट्ट का सपोर्ट किया। इस खास मौके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर पीछे मुड़कर मीडियाकर्मियों की ओर अपने दोनों हाथ जोड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद सभी मीडियाकर्मी खुश हो जाते हैं। रणबीर कपूर ने इस स्टेप से ही बता दिया है कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर बेहद पसंद आया है।
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। इस किताब को हुसैन जैदी ने लिखा है। आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। अभिनेता का रोल भी काफी अहम होने वाला है, जिसकी एक झलक ट्रेलर में देखने को मिली है।
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर सामने आया, तो फैंस खुश हो गए। इस ट्रेलर में आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि करण जोहर से लेकर अनिल कपूर जैसे कई सेलेब्स भी आलिया के काम की तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट का सपोर्ट किया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Ajay devgn, alia bhatt net worth, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, gangubai kathiawadi film release date, gangubai kathiawadi release date, gangubai kathiawadi trailer, gangubai kathiawadi trailer date, ranbir kapoor and alia bhatt, sanjay leela bhansali movies