बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 05 Feb 2022 11:00 AM IST
सार
India’s Forex Reserves Down: 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। इसके साथ ही देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इस बार कमी दर्ज की गई है। 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था।
सितंबर में पहुंचा था उच्च स्तर पर
आरबीआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकॉर्ड 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की मुख्य वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस सप्ताह एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया।
स्वर्ण भंडार का ये रहा हाल
28 जनवरी को समाप्त के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास स्पेशल ड्राविंग राइट या एसडीआर 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रहा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत के मुद्रा भंडार में भी गिरावट आई है और यह 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया है।
विस्तार
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इस बार कमी दर्ज की गई है। 28 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 4.531 अरब डॉलर घटकर 629.755 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 67.8 करोड़ डॉलर घटकर 634.287 अरब डॉलर रह गया था।
सितंबर में पहुंचा था उच्च स्तर पर
आरबीआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकॉर्ड 642.453 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की मुख्य वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस सप्ताह एफसीए 3.504 अरब डॉलर घटकर 566.077 अरब डॉलर रह गया।
स्वर्ण भंडार का ये रहा हाल
28 जनवरी को समाप्त के दौरान देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 84.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.493 अरब डॉलर रह गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास स्पेशल ड्राविंग राइट या एसडीआर 14.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.011 अरब डॉलर रहा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत के मुद्रा भंडार में भी गिरावट आई है और यह 4.2 करोड़ डॉलर घटकर 5.174 अरब डॉलर रह गया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, dollar reserves, Foreign exchange reserve, Foreign exchange reserves, forex reserve, forex reserves, india foreign exchange reserve, india foreign exchange reserves, rbi forex reserves, देश का विदेशी मुद्रा भंडार, विदेशी मुद्रा भंडार