Tech

Flipkart Big Bachat Dhamaal: फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने का शानदार मौका

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज यानी तीन फरवरी से बिग बचत धमाल सेल की शुरुआत हो रही है। Flipkart की इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल में Blaupunkt, Kodak और Thomson जैसी कंपनियों के टीवी पर छूट मिलेगी।

Flipkart की इस सेल में 7,999 रुपये के अंदर टीवी खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा। इस सेल में लैपटॉप और मोबाइल एक्सेसीरीज पर भी छूट मिलेगी। Flipkart की यह सेल पांच फरवरी को खत्म होगी।

Flipkart की सेल में स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स
Flipkart की इस सेल में Blaupunkt CyberSound 32 इंच मॉडल को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी रेगुलर कीमत 13,999 रुपये है। इस टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ 40W का डुअल स्पीकर है।

Blaupunkt CyberSound 42 इंच मॉडल को 20,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इस टीवी में फुल एचडी डिस्प्ले और 40W का स्पीकर मिलेगा। इस टीवी की नॉर्मल कीमत 21,999 रुपये है। सेल में Blaupunkt 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी को 28,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी रेगुलर कीमत 30,999 रुपये है। 

इस टीवी में 50W का स्पीकर है। स्पीकर के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो का सपोर्ट है। Blaupunkt का 50 इंच वाला अल्ट्रा एचडी टीवी 1,000 रुपये की छूट के साथ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी में एंड्रॉयड 10 के साथ 60W का स्पीकर और 2 जीबी रैम है।

Flipkart की इस सेल में Kodak CA सीरीज और 7XPro TV मॉडल पर भी छूट मिलेगी। Kodak CA सीरीज के टीवी को 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ Kodak 7X Pro सीरीज का 32 इंच वाला मॉडल 12,499 रुपये और 55 इंच वाला मॉडल 33,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Kodak टीवी की शुरुआती कीमत इस सेल में 7,999 रुपये है। Kodak CA सीरीज के टीवी में 4K HDR10 डिस्प्ले, डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो और DTS TruSurround साउंड का सपोर्ट है।

अब बात थॉमसन टीवी की करें तो इस सेल में Thomson के स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है यानी इस कीमत में आपको 32 इंच वाला मॉडल मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के 40 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 75 इंच मॉडल पर भी छूट मिलेगी। यदि आप ICICI बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: