Tech

Flagship Smartphone 2021: साल 2021 के टॉप फ्लैगशिप स्मार्टफोन, आईफोन 13 से लेकर Mi 11 Ultra तक

iPhone 13 Pro
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय

स्मार्टफोन आज की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन भी हमारे शरीर का ही एक अंग  है। स्मार्टफोन के जरिए आजकल कंप्यूटर का आधा काम हो जाता है। आजकल के फोन भी ऐसे फीचर के साथ आ भी रहे हैं। साल 2021 में भी कई सारे ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो कि मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंक तक के लिए बेस्ट हैं। आइए एक नजर डालते हैं साल 2021 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर…

iPhone 13
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Apple iPhone 13

इस साल के सबसे बड़ी फ्लैगशिप सीरीज आईफोन 13 है। आईफोन 13 सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल हैं। आईफोन 13 सीरीज को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आईफोन 13 सीरीज के साथ पहली बार सिनेमेटिक मोड और मैक्रो मोड दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 Ultra
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Samsung Galaxy S21 Ultra

सैमसंग ने इस साल Samsung Galaxy S21 सीरीज को प्रीमियम कैटेगरी में पेश किया है। इसमें सबसे प्रीमियम फोन Galaxy S21 Ultra है। इसे 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इसके साथ 100 एक्स जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 9RT
– फोटो : amarujala

OnePlus 9RT

वनप्लस ने OnePlus 9 सीरीज के तहत OnePlus 9RT को लॉन्च किया है OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। OnePlus 9RT में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।

Vivo X70 Pro Plus
– फोटो : प्रदीप पाण्डेय

Vivo X70 Pro

वीवो ने अपनी एक्स70 फ्लैगशिप सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। वीवो की इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में पेश किए गए हैं जो कि Vivo X7 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं। वीवो ने अपने इस फोन में खुद का इमेजिंग प्रोसेसर V1 दिया है। इसके अलावा फोन के साथ गिंबल कैमरा का भी सपोर्ट है। वीवो ने अपने इन दोनों फोन Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+ के लिए ZEIS के साथ साझेदारी की है। Vivo X70 Pro+ की बॉडी सेरेमिक ग्लास की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: