अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म होली के मौके पर यानी 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के अलावा कृति सैनन, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं। फैंस में फिल्म का क्रेज रिलीज के पहले ही देखने को मिल रहा है। अमर उजाला ने ‘बच्चन पांडे’ की स्टारकास्ट से फिल्म के बारे में बात की, इस बातचीत में अक्षय और कृति ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं।
फिल्म में अक्षय भोजपुरी बोलते नजर आ रहे हैं और इसके गाने पंजाबी में रिलीज हो रहे हैं इस सवाल के जवाब में अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा- बच्चन पांडे के डैडी पंजाब के थे और मां यूपी की हैं, इसलिए बच्चन पांडे को दोनों भाषाएं अच्छे से आती हैं। बच्चन पांडे अपने डैडी से पंजाबी में बात करता है।
साल में 5 फिल्में पाइपलाइन में हैं, कृति एक साल में 5-6 फिल्में? क्या आप अक्षय कुमार को फॉलो कर रही हैं, इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- बच्चन पांडे के बाद मेरी चार फिल्में और आने वाली हैं। जब आप अक्षय कुमार के साथ काम करते हैं तो लगता है आप बहुत स्लो जा रहे हैं, इसलिए ज्यादा काम करना पड़ेगा। कृति कहती हैं, मेरी 7 साल में केवल 8 फिल्में रिलीज हुईं, मुझे लगा मैं बहुत ज्यादा स्लो जा रही हूं। इसलिए मैंने ज्यादा काम करना शुरू किया।
