वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडो
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 06 Jan 2022 08:36 PM IST
सार
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने की वजह से इसी महीने होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मलेन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का चार दिवसीय भारत दौरा भी रद्द हो गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा
– फोटो : विकीपीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इस सम्मलेन के 10वें संस्करण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को उद्घाटन करने वाले थे। नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा नौ जनवरी को चार दिन के लिए भारत आने वाले थे। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के निजी सचिवालय के सूत्रों बताया कि देउबा का दौरा रद्द कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले थे देउबा
इस शिखर सम्मलेन में शामिल होने के साथ देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले थे। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन स्थगित करने का फैसला किया।
कोरोना का प्रसार तेज होने के चलते लिया फैसला
बुधवार को गुजरात में कोरोना के दैनिक मामले 26 मई 2021 के बाद पहली बार तीन हजार का आंकड़ा पार कर गए थे। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब आठ लाख 40 हजार 643 हो गई है। यहां बुधवार को ओमिक्रॉन के भी 50 नए मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 204 हो गई।
सम्मेलन की गुजरात के विकास में अहम भूमिका
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिखर सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट देश और दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है। इस शिखर सम्मलेन के पूर्व संस्करणों ने एक औद्योगिक राज्य के रूप में गुजरात के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
गुजरात ने पूरा ध्यान कोविड महामारी पर लगाया
राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रदेश के पूरे प्रशासन ने इस समय अपनी ऊर्जा को कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारी पर केंद्रित करने का फैसला किया है। वर्तमान में देशभर में मामलों में तेजी आने के बाद भी गुजरात सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के चलते कोरोना अभी नियंत्रण में है।