Desh

Corona Vaccination: 1.2 करोड़ से अधिक बुजुर्गों को अभी तक नहीं लग पाई है टीके की पहली खुराक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 11 Feb 2022 10:56 PM IST

सार

60 वर्ष और इससे अधिक आयु के 1.2 करोड़ से अधिक लोग अभी भी कोरोना टीके की पहली खुराक का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, टीके की दूसरी खुराक लगाए जाने के बाद दुष्प्रभावों से 167 लोगों की मृत्यु हुई है। 

ख़बर सुनें

देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 1.2 करोड़ से अधिक लोगों को अभी भी कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक नहीं लगी है। यह आंकड़ा आठ फरवरी तक का है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी संसद में दी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में बताया कि इस आयु वर्ग के एक करोड़ 20 लाख 82 हजार 792 लोगों को टीके की पहली खुराक लगनी बाकी है। 

इसके अलावा इसी आयु वर्ग में एक करोड़ 68 लाख तीन हजार 864 लोगों को अभी टीके की दूसरी खुराक लगाई जानी बाकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आठ फरवरी 2021 तक 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के 95.09 करोड़ (93.9 फीसदी) लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा इस आयु वर्ग के 73.59 करोड़ (72.6) फीसदी लोगों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

दूसरी खुराक देने के बाद टीके से दुष्प्रभावों से 167 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस टीके की दूसरी खुराक दिए जाने के बाद दुष्प्रभावों के चलते 167 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक मौतें केरल में हुई जहां इस कारण से 43 लोगों की जान गई। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र (15) और तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल (14) रहा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अलावा मध्यप्रदेश और ओडिशा में 12-12 लोगों की मौत टीके के दुष्प्रभाव की वजह से हुई है।

पवार ने आगे कहा कि पात्र लाभार्थियों को एक करोड़ 53 लाख 26 हजार 714 एहतियाती खुराकें (बूस्टर खुराक) लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 37 लाख 573 खुराकें स्वास्थ्यकर्मियों को, 48 लाख 84 हजार 424 खुराकें अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को और 67 लाख 41 हजार 717 खुराकें स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के पास पर्याप्त कोरोना टीके उपलब्ध हैं।

विस्तार

देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 1.2 करोड़ से अधिक लोगों को अभी भी कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक नहीं लगी है। यह आंकड़ा आठ फरवरी तक का है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी संसद में दी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में बताया कि इस आयु वर्ग के एक करोड़ 20 लाख 82 हजार 792 लोगों को टीके की पहली खुराक लगनी बाकी है। 

इसके अलावा इसी आयु वर्ग में एक करोड़ 68 लाख तीन हजार 864 लोगों को अभी टीके की दूसरी खुराक लगाई जानी बाकी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आठ फरवरी 2021 तक 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के 95.09 करोड़ (93.9 फीसदी) लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा इस आयु वर्ग के 73.59 करोड़ (72.6) फीसदी लोगों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
Entertainment

Jannat Zubair: 40 लाख फॉलोअर्स के साथ फोर्ब्स अंडर 30 की लिस्ट में शामिल हुईं जन्नत जुबैर, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

To Top
%d bloggers like this: