Business

राज्यसभा: अगले 25 साल भारत के लिए अहम, सीतारमण ने 'अमृत काल' पर हैरानी का दिया जवाब

राज्यसभा: अगले 25 साल भारत के लिए अहम, सीतारमण ने 'अमृत काल' पर हैरानी का दिया जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 11 Feb 2022 10:58 AM IST

सार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 70 सालों में से 65 साल वह सत्ता में रही और उसका ध्यान सिर्फ एक परिवार के निर्माण, उसकी मदद और उसे लाभ पहुंचाने में लगा रहा। 

ख़बर सुनें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्यसभा में हुई आम बजट चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि हमने भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने (2047) को लेकर कोई विजन नहीं रखा तो वही होगा जो बीते 70 सालों में हुआ। 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 70 सालों में से 65 साल वह सत्ता में रही और उसका ध्यान सिर्फ एक परिवार के निर्माण, उसकी मदद और उसे लाभ पहुंचाने में लगा रहा। 
वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए आगामी 25 सालों को ‘अमृत काल’ बताया था। इसे लेकर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए उनकी आलोचना की थी। वित्त मंत्री ने विपक्ष की आलोचना के जवाब में कहा कि हमें अगले 25 सालों को अमृत काल कहने में कोई हैरानी नहीं हो रही है। 

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को बजट चर्चा के जवाब में राज्यसभा में कहा कि इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है। इसका एक उदाहरण कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन को लाना है। स्टॉर्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, हमने देखा कि देश में जिस मजबूती के साथ स्टॉर्टअप आ रहे हैं ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ। 

बजट में 25 साल का मार्गदर्शन करने वाली योजनाएं
सीतारमण ने कहा कि यह बजट स्थिरता की बात करता है। इस बजट में पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है और वो योजनाएं आने वाले 25 सालों में हमारा मार्गदर्शन करेंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर हमारे पास भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर कोई विजन नहीं होगा तो हमें उसी तरह से भुगतना पड़ेगा जैसे हमें 70 सालों में भुगतना पड़ा जिसमें एक परिवार को बनाने, उसका समर्थन करने और उसको फायदा पहुंचाने के अलावा देश में और कोई विजन नहीं था। 

महामारी से 9.57 लाख करोड़ का नुकसान
उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से जीडीपी में 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सप्लाई साइड में हुए अवरोध के बावजूद भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति अब 6.2% है। 

विस्तार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्यसभा में हुई आम बजट चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि हमने भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने (2047) को लेकर कोई विजन नहीं रखा तो वही होगा जो बीते 70 सालों में हुआ। 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने कहा कि पिछले 70 सालों में से 65 साल वह सत्ता में रही और उसका ध्यान सिर्फ एक परिवार के निर्माण, उसकी मदद और उसे लाभ पहुंचाने में लगा रहा। 

वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए आगामी 25 सालों को ‘अमृत काल’ बताया था। इसे लेकर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए उनकी आलोचना की थी। वित्त मंत्री ने विपक्ष की आलोचना के जवाब में कहा कि हमें अगले 25 सालों को अमृत काल कहने में कोई हैरानी नहीं हो रही है। 

वित्त मंत्री ने शुक्रवार को बजट चर्चा के जवाब में राज्यसभा में कहा कि इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है। इसका एक उदाहरण कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन को लाना है। स्टॉर्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, हमने देखा कि देश में जिस मजबूती के साथ स्टॉर्टअप आ रहे हैं ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ। 

बजट में 25 साल का मार्गदर्शन करने वाली योजनाएं

सीतारमण ने कहा कि यह बजट स्थिरता की बात करता है। इस बजट में पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है और वो योजनाएं आने वाले 25 सालों में हमारा मार्गदर्शन करेंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर हमारे पास भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर कोई विजन नहीं होगा तो हमें उसी तरह से भुगतना पड़ेगा जैसे हमें 70 सालों में भुगतना पड़ा जिसमें एक परिवार को बनाने, उसका समर्थन करने और उसको फायदा पहुंचाने के अलावा देश में और कोई विजन नहीं था। 

महामारी से 9.57 लाख करोड़ का नुकसान

उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से जीडीपी में 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सप्लाई साइड में हुए अवरोध के बावजूद भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति अब 6.2% है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
Entertainment

Jannat Zubair: 40 लाख फॉलोअर्स के साथ फोर्ब्स अंडर 30 की लिस्ट में शामिल हुईं जन्नत जुबैर, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

To Top
%d bloggers like this: