09:28 AM, 19-Jan-2022
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,82,970 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 ( 2,82,970 ) नए मामले आए, जो कि कल की तुलना में 44,952 अधिक है। इस दौरान 1 441 लोगों की मौत हुई है और एक लाख 88 हजार 157 लोग (1, 88,157) स्वस्थ भी हुए।
- सक्रिय मामले: 18,31,000
- कुल रिकवरी: 3,55,83,039
- कुल मौतें: 4,87,202
- कुल वैक्सीनेशन: 1,58,88,47,554
- ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,961
08:46 AM, 19-Jan-2022
50 फीसदी किशोरों को पहली डोज लगने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
50 फीसदी किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राह दिखा रहा युवा और युवा भारत! यह उत्साहवर्धक खबर है। आइए गति बनाए रखें।सभी COVID-19 संबंधित प्रोटोकॉल का टीकाकरण और पालन करना महत्वपूर्ण है। हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे।’
08:44 AM, 19-Jan-2022
मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 70,74,21,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
08:01 AM, 19-Jan-2022
गुजरात में आधिकारिक आंकड़े से 9 गुना अधिक मौत के दावे
गुजरात में मुआवजे लेने के लिए जब सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मृतकों के आंकड़े दिए गए थे तो वे हैरान करने वाले थे। इसमें आधिकारिक आंकड़े से 9 गुना अधिक मौत के दावे किए गए हैं।
07:26 AM, 19-Jan-2022
Corona Live: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, बीते 24 घंटे में 2.82 लाख से अधिक मामले, कल की तुलना में 45 हजार मरीज अधिक
देश के कुछ राज्यों में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई हो लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से डराने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक सप्ताह के भीतर ही 250 फीसदी मामले बढ़ गए। विशेषज्ञों के अनुसार महानगर में जिस रफ्तार से कोरोना का प्रसार हो रहा है उससे लग रहा है कि यहां 25 जनवरी तीसरी लहर का पीक आ जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बेंगलुरु में बीते 24 घंटे में 35 हजार मामले सामने आए हैं। इससे पहले 11 जनवरी को यहां 10 हजार मामले ही आए थे। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राहत की खबर है जहां कि संक्रमण दर में 5.52 फीसदी की कमी आई है।
