एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Fri, 22 Apr 2022 12:18 AM IST
सार
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को मुंबई के नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सिनेमा दुनिया भर में भारत की पहचान बनाने में सफल रहा है और भारतीय सिनेमा हमारे देश की सॉफ्ट पॉवर है।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय सिनेमा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा हमारे देश की सॉफ्ट पॉवर है, जो दुनिया भर के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करता है। मनोरंजन के जरिए भारतीय सिनेमा दुनिया भर में भारत की पहचान बनाने में कामयाब रहा है और सबसे ज्यादा फिल्में भी भारत में ही बनी हैं।
अपने दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा फिल्मों में रुचि रखने वालों को जरूर देखने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप मुंबई में हो और एनएमआईसी नहीं गए तो आपकी मुंबई की यात्रा अधूरी रह जाएगी। उन्होंने सभी सिने प्रेमियों को एनएमआईसी आकर सिनेमा का इतिहास जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि म्यूजियम आपको 100 साल पीछे ले जाएगा, जब सिनेमा बिना किसी आधुनिक टेक्नोलॉजी या उपकरण से बनाया जाता था।
उन्होंने कहा कि आज हम एनिमेशन, ग्राफिक्स, विजुअल इफेक्ट्स की बात करते हैं, लेकिन यहां आकर आपको पता चलेगा कि इनके अभाव में पहले कैसे काम होता था और आज हम कितनी प्रगति कर चुके हैं। उस समय के फिल्म निर्माताओं को बड़े-बड़े कैमरों को ले जाने में परेशानी होती थी। अब टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन और फिल्मों को आसान बना दिया है।
Have you visited the National Museum of Indian Cinema in Mumbai ?
Do visit for a journey through Indian cinematic history and experience our cinematic excellence through the ages. You can also find unique equipments used since the advent of moving pictures. pic.twitter.com/Xq7IsUKk87
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 21, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एनएमआईसी के परिसर में एक पौधा भी लगाया और फिल्म डिविजन, एनएमआईसी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और एनएफडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। वहीं, मई में एनएमआईसी कॉम्प्लेक्स में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट और एनिमेशन फिल्मों के लिए 17वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ) की मेजबानी करेगा।