ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:31 AM IST
सार
किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपके करियर का सपना साकार होगा। महत्वपूर्ण कार्यों में आ रही सभी विघ्न-बाधाएं दूर होंगी। विशेष रूप से कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। संभव है कि फैसला आपके हक में आ जाए।
Cancer Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य भरा रहेगा। रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को सप्ताह की शुरुआत में नए अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपके करियर का सपना साकार होगा। महत्वपूर्ण कार्यों में आ रही सभी विघ्न-बाधाएं दूर होंगी। विशेष रूप से कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। संभव है कि फैसला आपके हक में आ जाए। सप्ताह के मध्य में धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सहभागिता रहेगी। इस दौरान आपके मान-सम्मान, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी भी बड़े निर्णय को लेते समय परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा बड़े लाभ का कारण बनेगी। इस दौरान किसी प्रिय या प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात भी संभव है, जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ है। यदि आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे थे तो आपकी बात बन जाएगी। जबकि पहले से प्रेम संबंध से जुड़े लोगों के रिश्ते मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।