स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 21 Dec 2021 08:28 PM IST
सार
भारत के शानदार प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग में मिला है। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में ऊपर के चारों खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी फिर से टॉप 10 में पहुंच गए हैं। वह चार स्थान की छलांग के साथ 10वें पायदान पर काबिज हो गए हैं।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत के शानदार प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ियों को उनकी रैंकिंग में मिला है। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में ऊपर के चारों खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी फिर से टॉप 10 में पहुंच गए हैं। वह चार स्थान की छलांग के साथ 10वें पायदान पर काबिज हो गए हैं।
𝗥𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘𝗦 😍🔥@srikidambi entered 🔝 10 after 2 years@lakshya_sen achieved career high ranking@P9Ashwini & @sikkireddy entered top 20@PRANNOYHSPRI moved 6 ranks 🆙
Keep up the good work guys! 👊#IndiaontheRise#Badminton
📸 Badminton Photo pic.twitter.com/UOHHIRi96W— BAI Media (@BAI_Media) December 21, 2021
विश्व चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने वाले 20 वर्षीय लक्ष्य सेन को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा एचएस प्रनॉय भी छह स्थान के फायदे के साथ 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अन्य भारतीय पुरुष शटलर्स में बी साई प्रणीत को दो जबकि समीर वर्मा को एक स्थान का नुकसान हुआ है, हालांकि दोनों ही खिलाड़ी शीर्ष 25 खिलाड़ियों की सूची में बने हुए हैं।
महिलाओं की रैंकिंग में पीवी सिंधु की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह सातवें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं साइना नेहवाल भी 25वीं रैंकिंग पर बनी हुई हैं। महिलाओं की युगल रैंकिंग में भारत की अश्विनी पोन्नप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान के फायदे के साथ 20वें नंबर पर पहुंच गई हैं।