बिग बॉस 15 अपने सातवें हफ्ते में एंटर करने जा रहा है। घर अब पूरी तरह से दो हिस्सों में बंट चुका है, जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्य हैं। वीआईपी सदस्यों में जहां उमर रियाज, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन और निशांत भट्ट शामिल हैं तो वहीं अब तक फिनाले की रेस में शामिल न होने वाले सदस्यों में शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, जय भानुशाली, राजीव अदातिया और प्रतीक सहजपाल शामिल हैं। हालांकि बिग बॉस द्वारा घर को दो हिस्सों में बाटने के बाद अब रिश्तों पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है।
शमिता-निशांत की दोस्ती में आई दरार
निशांत के वीआईपी मेम्बर बनने के बाद शमिता के साथ निशांत का बर्ताव थोड़ा बदला हुआ नजर आया। दरअसल बिग बॉस ने पहले चार वीआईपी मेम्बर बने घरवालों के अलावा बाकी के सदस्यों को वीआईपी मेम्बर बनकर सीधा फिनाले रेस में शामिल होने का मौका दिया। जहां सभी घरवालों को एक टास्क करना था। इस टास्क के दौरान जब निशांत ने शमिता को रेनकोट देने में आनाकानी की तो वो बात शमिता शेट्टी को बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
घर में पहुंचे बंटी-बबली
वीकेंड के वार में शर्वरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी आगामी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन्स के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने घरवालों के साथ एक टास्क खेला। इस टास्क के दौरान घरवालों को एक टैग के साथ बताना था कि घर का मोस्ट वांटेड सदस्य कौन है और उस पर कीचड़ डालना था। जब शर्वरी ने शमिता को पूछा कि उनके हिसाब से घर में मोस्ट वांटेड मतलबी सदस्य कौन है तो उन्होंने सीधे तौर पर निशांत का नाम लिया।
निशांत को दिया मतलबी का टैग
शमिता शेट्टी ने इस सवाल के तुरंत बाद ही निशांत को बुलाया, जिस पर निशांत ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले कारण बताओ सही लगा तो मैं वहां आऊंगा। जिसका जवाब देते हुए शमिता ने कहा कि ये इतना मतलबी है कि आगे बढ़ने के लिए अपने दोस्तों का भी इस्तेमाल करेगा। जिसके बाद निशांत ने कहा ये आपकी राय है जिसके बाद दोनों के बीच में थोड़ी बहस भी हुई।
शमिता शेट्टी ने कहा अपने दोस्तों की कद्र नहीं है
शमिता शेट्टी ने निशांत को लेकर आगे कहा, ‘इसे लगता है ये जो भी करेगा वो भुला दिया जाएगा, इसे अपने सच्चे दोस्तों की कोई कद्र नहीं है। आगे बढ़ने के लिए वो जो भी करता है उसे लगता है उसके सच्चे दोस्त समझ जाएंगे, चाहे वो उन्हें दुख पहुंचा रहा हो हर समय। ये इसकी आदत है इसका पैटर्न है।
निशांत ने बोला दोस्त होते तो क्लियर करते
निशांत ने भी शमिता की बात का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप दोस्त होते तो आप यहां पर ऐसे बात नहीं करते। मेरे से बैठकर बात क्लियर करते। आपका भी ये एक पैटर्न है आप कुछ भी अपने हिसाब से सोचते हो और बोलते हो और उसके बाद ये नहीं आकर क्लियर करो। मैं तीन दिन से आपसे पूछ रहा हूं कुछ नाराजगी है तो बताओ, लेकिन आपने कुछ नहीं कहा। जिसके बाद दोनों में थोड़ी बहसबाजी भी हुई।