राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया
टेलीविजन के चर्चित और सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को हर रोज बवाल देखने को मिल रहा है। शो में रोजाना हो रहे लड़ाई- झगड़े दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में सभी सदस्य अब फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। फिलाने में अपनी जगह बनाने के लिए जारी इस कोशिश की वजह से कई सदस्यों के रिश्ते भी टूटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बावजूद इसके सभी सदस्य अपनी गेम पर फोकस करते हुए फाइनलिस्ट बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इसी क्रम में बीते दिनों शो में बिग बॉस सभी सदस्यों को फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए टास्क दे रहे हैं। हालांकि, टास्क में असहमति और संचालक के फैसले से आपत्ति की वजह से लगातार टास्क भी रद्द हो रहे हैं। बीते दिनों भी शो में ऐसा ही कुछ देखने को मि,ला जिसकी वजह से बिग बॉस ने भी सभी सदस्यों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
शो के पिछले एपिसोड में टिकट 2 फिनाले टास्क की संचालक बनीं फाइनलिस्ट राखी सावंत के फैसले के खिलाफ सभी घरवाले उनसे नाराज नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान शमिता शेट्टी और राखी सावंत के बीच जोरदार बहस भी देखने को मिली। दोनों के बीच ही यह बहस इतनी बढ़ गई कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
वहीं, शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में राखी सावंत बिग बॉस से शमिता की शिकायत करती दिखाई दीं। दरअसल, शमिता दिन में सो रही थी जिसकी वजह से बिग बॉस ने अलार्म बजा कर उन्हें उठाया। शमिता के कमरे से बाहर जाते ही राखी ने बिग बॉस से शिकायत करते हुए कहा वह दिन भर सोती रहती है।
बिग बॉस 15
– फोटो : ट्विटर (कलर्स टीवी)
उन्होंने आगे कहा कि दिन भर सोने से कंधे में दर्द नहीं होता, लेकिन काम के समय इसके कंधे में दर्द होने लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन भर सिर्फ सोती रहती है और कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि खुद का दर्द दिख जाता है, लेकिन दूसरों दर्द उसे नजर नहीं आता।
बिग बॉस 15
– फोटो : Colors Tv
दरअसल, शो के बीते एपिसोड में टास्क में राखी के फैसले से नाराज शमिता उनसे काफी बहस बाजी करती नजर आईं। इस दौरान राखी उनके करीब जाकर चिल्लाने लगीं, जिस पर शमिता ने उन्हें बार-बार पीछे हटने की चेतावनी भी दी। हालांकि, राखी के ना मानने पर शमिता ने उन्हें पीछे हटाने के लिए धक्का दे दिया। शमिता के धक्का देने के बाद राखी ने उन पर इल्जाम लगाया कि धक्का देते हुए उनकी ब्रेस्ट सर्जरी को नुकसान पहुंचाया है।