इसी क्रम में बीते दिनों शो में बिग बॉस सभी सदस्यों को फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए टास्क दे रहे हैं। हालांकि, टास्क में असहमति और संचालक के फैसले से आपत्ति की वजह से लगातार टास्क भी रद्द हो रहे हैं। बीते दिनों भी शो में ऐसा ही कुछ देखने को मि,ला जिसकी वजह से बिग बॉस ने भी सभी सदस्यों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
शो के पिछले एपिसोड में टिकट 2 फिनाले टास्क की संचालक बनीं फाइनलिस्ट राखी सावंत के फैसले के खिलाफ सभी घरवाले उनसे नाराज नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान शमिता शेट्टी और राखी सावंत के बीच जोरदार बहस भी देखने को मिली। दोनों के बीच ही यह बहस इतनी बढ़ गई कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई थी।
वहीं, शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में राखी सावंत बिग बॉस से शमिता की शिकायत करती दिखाई दीं। दरअसल, शमिता दिन में सो रही थी जिसकी वजह से बिग बॉस ने अलार्म बजा कर उन्हें उठाया। शमिता के कमरे से बाहर जाते ही राखी ने बिग बॉस से शिकायत करते हुए कहा वह दिन भर सोती रहती है।
उन्होंने आगे कहा कि दिन भर सोने से कंधे में दर्द नहीं होता, लेकिन काम के समय इसके कंधे में दर्द होने लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन भर सिर्फ सोती रहती है और कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि खुद का दर्द दिख जाता है, लेकिन दूसरों दर्द उसे नजर नहीं आता।
दरअसल, शो के बीते एपिसोड में टास्क में राखी के फैसले से नाराज शमिता उनसे काफी बहस बाजी करती नजर आईं। इस दौरान राखी उनके करीब जाकर चिल्लाने लगीं, जिस पर शमिता ने उन्हें बार-बार पीछे हटने की चेतावनी भी दी। हालांकि, राखी के ना मानने पर शमिता ने उन्हें पीछे हटाने के लिए धक्का दे दिया। शमिता के धक्का देने के बाद राखी ने उन पर इल्जाम लगाया कि धक्का देते हुए उनकी ब्रेस्ट सर्जरी को नुकसान पहुंचाया है।
