बिग बॉस के घर में बताया अपना अतीत
हाल ही में जहां देवोलीना ने रितेश के सामने अपने अतीत के बारे में बातचीत की तो वहीं रितेश ने भी बातों ही बातों में देवोलीना के सामने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया। रितेश ने बताया कि राखी सावंत के उनकी जिंदगी में आने से पहले भी एक लड़की थी जिससे वो बेहद प्यार करते थे और जिन्होंने उनके जीवन को अच्छा बनाया।
रितेश ने देवोलीना को भावुक होते हुए देखकर उन्हें सांत्वना दी, लेकिन इसी के साथ उन्हें बताया कि वो पहले ऐसे बिलकुल भी नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आज जैसा हूं ऐसा पहले नहीं था। खुश था और घूमता-फिरता रहता था। मैंने अपनी जिंदगी को कभी सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन उसी दौरान मेरे जीवन में एक लड़की आई जिसने मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया बदल दिया।
रितेश ने देवोलीना को ये भी बताया कि वह लड़की अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो आज जो भी हैं अपनी जिंदगी में उसी लड़की की वजह से है। देवोलीना के साथ-साथ रितेश भी अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए काफी भावुक हो गए। इस दौरान राखी सावंत दूर से खड़ी हुई रितेश और देवोलीना की बातचीत सुन रही थीं, लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि उनके बीच क्या बातचीत हो रही है।
जब राखी ने पूछा कि देवोलीना क्या बोल रही थीं तो रितेश देवोलीना के बारे में बताते हुए काफी भावुक हो गए। जिसे देखकर राखी उन पर भड़क गईं और उन्होंने कहा तुम इतने भावुक क्यों हो रहे हो। जिसका जवाब देते हुए रितेश ने कहा कि वो जिस तरह से रो रही थीं मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा है। रितेश की बातों को सुनकर राखी ने कहा तुम इन पर इतना आंखेँ मूंद कर यकीन मत करो।
राखी की ये बात सुनकर रितेश को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने राखी से कहा कि मैं गेम के लिए अपनी इंसानियत नहीं छोड़ सकता। जिसका जवाब देते हुए राखी ने कहा, ‘ये लोग रानी बन जाएंगी और आप नेगेटिव हो जाओगे, फिर ये धोखा देंगे तब मुंह टेढ़ा करके मेरे पास ही आप आओगे। जिसके जवाब में रितेश ने कहा वो गेम के लिए दोगले नहीं होंगे
