फराह खान ने प्रतीक की खिंचाई की
वीकेंड के वार में फराह खान प्रतीक सहजपाल को समझाने के साथ-साथ उनकी खिंचाई करती हुई भी नजर आईं। फराह खान ने प्रतीक को कहा कि आप अपनी हर चीज के लिए करण कुंद्रा को दोषी ठहराते हैं, इसलिए आपके जो भी करण से गिले-शिकवे हैं उन्हें दूर कर लीजिये। हालांकि मजाक-मजाक में फराह खान प्रतीक को ये भी कह गई कि अगर तुम्हें मौका दिया जाए तो तुम देश में बढ़ते हुए कोविड केस का जिम्मेदार भी करण को ही ठहरा दोगे।
फराह खान का प्रतीक को इस तरह से तंज कसना प्रतीक के फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। उनके फैंस ने तो फराह खान पर ये आरोप तक लगा दिया कि वो प्रतीक को टार्गेट कर रही हैं। हालांकि जब प्रतीक ने अपनी बात फराह खान को समझाने की कोशिश की तो फराह खान ने प्रतीक की बात को बीच में काटते हुए कहा कि अपनी बात को अपने दिल में ही रखो।
WTH!#FarahKhan we understand every word that #PratikSehajpal speaks & we don’t need any subtitles.😡😏
This time, be it Salman or Farah, the hosts are mocking certain contestants, demeaning their careers & encouraging the use of abusive language👎#BB15 #BBKingPratik #PratikFam— 𝘼𝙯𝙢𝙞𝙣𝙖 𝙑𝙖𝙨𝙩𝙖𝙣𝙞💫 (@AzminaShaizad) December 11, 2021
हालांकि निर्देशक फराह खान का प्रतीक के प्रति व्यवहार देखने के बाद उनके फैंस ने कोरियोग्राफर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘वीकेंड का वार कितना बकवास था। प्रतीक को बार-बार नीचा दिखाने की कोशिश करने वाली फराह खान को शर्म आनी चाहिए। वो क्या दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि आपको कोई भी मारे-पीटे तो बस चुप रहो और सहो’।
What a disgusting #WeekendKaWar episode.
SHAME ON FARAH KHAN for demeaning #PratikSehajpal like that. What she is trying to portray is “Aapko koi bhi maare peete, aap bas chup raho, mudda mat uthao”.I am actually missing Salman Khan today.#BiggBoss15 #BB15 #SalmanKhan
— Bigg Boss Livefeed (@BBossLivefeed) December 11, 2021
फराह खान के प्रतीक सहजपाल के साथ व्यवहार की आलोचना करते हुए अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह से आपने हमें और प्रतीक को ये दिखाया है कि वो हर चीज के लिए करण को ब्लेम कर रहा है, आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप आज प्रतीक को टार्गेट करने का एजेंडा लेकर आई हैं। अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत शर्म की बात है कोविड पर कोई जोक बनाना फराह खान से सीखे।
This is so shameful…..Covid pe jokes banana koi farah se seekhe 😷😤
Farah – Pratik i beg of you… har cheez pe chachi pe mat daalo mtlb agar covid ke cases v rise ho rahe hai toh pratik will blame chachi for it.#PratikSehajpal#BB15ThePratikShow#BBKingPratik pic.twitter.com/rjfC5dXLwH
— Pratik Sehajpal FClub (@Judas_1994) December 11, 2021
बाहर भले ही प्रतीक और करण एक-दूसरे से काफी करीब हो, लेकिन बिग बॉस के घर में दोनों की एक-दूसरे के साथ खुंदस साफ तौर पर देखने को मिल रही हैं। कई बार टास्क के दौरान दोनों आपस में इतना ज्यादा झगड़ गए कि बात हाथापाई तक भी पहुंच गई। जिसके बाद करण को कई बार सलमान खान से चेतावनी भी मिली।
