तेजस्वी की आंखों से निकले आंसू
हालांकि अपने ही दोस्तों से बार-बार टार्गेट बन रहीं तेजस्वी ने जब करण और अन्य सदस्यों के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की तो उस दौरान रश्मि उनकी कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुईं और करण भी बीच में बोलने लगे। जहां तेजस्वी बार-बार रश्मि से यहीं कहती हुई नजर आईं कि एक बार वो लोग उनकी बात सुने। हालांकि जब तेजस्वी बोलने लगीं तो करण ने बीच में उन्हें बोलना शुरू किया जिससे तेजस्वी काफी इरिटेट हो गईं। बात करते-करते तेजस्वी काफी रुआंसी हो गई थीं।
अपने दोस्तों को अपनी बात समझाने के लिए तेजस्वी ने कोशिश की कि वो उनसे बात करें, लेकिन जब कोई उनकी बात नहीं सुन रहा था तो तेजस्वी ने रश्मि देसाई और करण कुंद्रा से कहा कि ‘मैं आप लोगों से भीख मांगती हूं मुझे बोलने दीजिये’। इसके बाद भी वहां पर मौजूद लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए और तेजस्वी के सब्र का बांध टूट गया ।
जब करण ने तेजस्वी के बीच में बोलना शुरू किया, तो तेजस्वी ने रोते और चिल्लाते हुए कहा कि मैं कुछ बोलना चाहती हूं मुझे मेरी बात बोलने दो। हालांकि करण ने तुरंत तो तेजस्वी की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन वो वहां से उठकर चले गए, जिसके बाद रश्मि भी वहां से उठ गईं। करण के इस बर्ताव को देखने के बाद तेजस्वी अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं।
करण तेजस्वी के इस व्यवहार से इतना हर्ट हुए कि पहले तो वो वहां से उठकर चले गए और उसके बाद जब वो वापस आए तो तेजस्वी की तरफ उंगली दिखाते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे इतनी बदतमीजी से बात मत करना। करण को तेजस्वी का व्यवहार देखकर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने न सिर्फ तेजस्वी पर चिल्लाया बल्कि अपना कप भी डाइनिंग टेबल पर दे मारा। तेजस्वी ये सब देखकर बहुत दुखी हुईं।
दरअसल निशांत भट्ट, उमर रियाज, करण कुंद्रा और रश्मि देसाई आपस में तेजस्वी को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए। जब रश्मि ने कहा कि तेजस्वी बार-बार उनसे एक ही सवाल कर रही हैं तो करण ने भी उनका साथ देते हुए कहा कि उन्हें तेजस्वी का ये रवैया बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी और रश्मि की आपस में बातचीत करवाई।
