Desh

रेलवे : अब एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री, पहली जनवरी से मिलेगी यह सुविधा

एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 15 Dec 2021 06:13 AM IST

सार

सामान्य श्रेणी व जनरल कोच में यात्री अब अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे। पहली जनवरी से यह सुविधा कई ट्रेनों में दी जाएगी। रेलवे ने 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है।

ख़बर सुनें

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने फिर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। सामान्य श्रेणी व जनरल कोच में यात्री अब अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे। पहली जनवरी से यह सुविधा कई ट्रेनों में दी जाएगी।

जनवरी से अनारक्षित कोच में यात्रा की अनुमति
रेलवे ने 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है। कोविड की वजह से इन ट्रेनों के कोच की सीट की बुकिंग की जा रही थी।

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 12531 गोरखपुर- लखनऊ एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ-गोरखपुर, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ, 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी, 15009 गोरखपुर-मैलानी, 15010 मैलानी-गोरखपुर, 15043 लखनऊ-काठगोदाम, 15044 काठगोदाम-लखनऊ, ट्रेन संख्या  15053 छपरा-लखनऊ, 15054 लखनऊ-छपरा, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा, 15083 छपरा- फर्रुखाबाद, 15103 गोरखपुर-बनारस, 15104 बनारस-गोरखपुर, 15105 छपरा-नौतनवा, 15106 नौतनवा-छपरा, 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी, ट्रेन संख्या 15114 छपरा कचहरी -गोमती नगर शामिल हैं।

685 दिव्यांग अनुकूल शौचालय बनाए जाएंगे
दिव्यांगों की समस्या को देख रेलवे ने स्टेशनों पर दिव्यांग फ्रेंडली (अनुकूल) शौचालय बनाने का निर्णय लिया है। सभी स्टेशनों पर ऐसे शौचालय बनेंगे। उत्तर रेलवे ने निर्णय लिया कि 685 दिव्यांग अनुकूल शौचालयों का निर्माण किया जाए। स्टेशन के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी शौचालय बनेंगे।

विस्तार

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने फिर से अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। सामान्य श्रेणी व जनरल कोच में यात्री अब अनारक्षित टिकट से यात्रा करेंगे। पहली जनवरी से यह सुविधा कई ट्रेनों में दी जाएगी।

जनवरी से अनारक्षित कोच में यात्रा की अनुमति

रेलवे ने 20 ट्रेनों के जनरल कोच में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की छूट दे दी है। कोविड की वजह से इन ट्रेनों के कोच की सीट की बुकिंग की जा रही थी।

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 12531 गोरखपुर- लखनऊ एक्सप्रेस, 12532 लखनऊ-गोरखपुर, 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ, 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी, 15009 गोरखपुर-मैलानी, 15010 मैलानी-गोरखपुर, 15043 लखनऊ-काठगोदाम, 15044 काठगोदाम-लखनऊ, ट्रेन संख्या  15053 छपरा-लखनऊ, 15054 लखनऊ-छपरा, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर, 15084 फर्रूखाबाद-छपरा, 15083 छपरा- फर्रुखाबाद, 15103 गोरखपुर-बनारस, 15104 बनारस-गोरखपुर, 15105 छपरा-नौतनवा, 15106 नौतनवा-छपरा, 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी, ट्रेन संख्या 15114 छपरा कचहरी -गोमती नगर शामिल हैं।

685 दिव्यांग अनुकूल शौचालय बनाए जाएंगे

दिव्यांगों की समस्या को देख रेलवे ने स्टेशनों पर दिव्यांग फ्रेंडली (अनुकूल) शौचालय बनाने का निर्णय लिया है। सभी स्टेशनों पर ऐसे शौचालय बनेंगे। उत्तर रेलवे ने निर्णय लिया कि 685 दिव्यांग अनुकूल शौचालयों का निर्माण किया जाए। स्टेशन के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी शौचालय बनेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: